₹8499 में धमाल! जानिए POCO C75 क्यों है भारत का सबसे सस्ता और दमदार 5G स्मार्टफोन

POCO C75 : बीते कुछ सालों से इंडिया में स्मार्टफोन की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही हैं दुनियाभर में कारोना आने के बाद स्मार्टफोन की मार्केट थोड़ी धीमी पड़ गई थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में ये मार्केट फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है| जिससे

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Friday, July 25, 2025

POCO C75

POCO C75 : बीते कुछ सालों से इंडिया में स्मार्टफोन की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही हैं दुनियाभर में कारोना आने के बाद स्मार्टफोन की मार्केट थोड़ी धीमी पड़ गई थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में ये मार्केट फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है| जिससे पहले की तुलना में स्मार्टफोन मार्केट और ज्यादा उभर कर सामने आया है | लोगों को कम बजट में भी एक से बढ़कर एक बेहतरी स्मार्टफोन लेने का अवसर मिला है, कम किमत में भी अच्छे फीचर वाले स्मार्टफोन खरीद सकते हैं | जिसमें एक शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ-साथ अच्छे कैमरा, ब्राइट डिस्प्ले , और मल्टीटास्किंग का अनुभव आसानी से पा सकते हैं | ये स्मार्टफोन किमत के मामले में काफी किफायती के साथ हमें कई फीचर्स देते हैं जिससे हम उस स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर के कम रोशनी वाले जगह भी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफर कर सकते हैं
तो चलिए जानते हैं ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में जो कम किमत पर एक बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराती हैं |

1. POCO C75 (5G): वैसे तो POCO कम कीमत पर एक बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए फेमस हैं, POCO की काफी सारे स्मार्टफोन है जो कम किमत पर अच्छी फीचर्स उपलब्ध कराता है,लेकिन इस सबमें POCO C75 इस सबमें स्मार्टफोन साबित हुआ है |

POCO C75

आइये जानते हैं POCO C75 में क्या क्या फीचर्स हैं

• PRICE: POCO C75 की मार्केट कीमत 8499 रुपया हैं |
• CAMERA: POCO C75 में 50 MP Back Camera के साथ 5MP Front Camera मिलता है |
• DISPLAY: इसमें 17.48 CM का HD डिस्प्ले दिया जाता हैं |
• BATTERY: इसमें 5160 mAh बैट्री के साथ 18W की Fast Charger भी देखने को मिलता है |
• ANDROID UPDATE: इसके अन्दर 2 साल की एंड्रॉयड अपडेट भी फैसिलिटी दी जाती हैं |

POCO C75
• SECURITY UPDATE: POCO C75 में 4 साल की सिक्युरिटी अपडेट भी मिलती हैं |
• SPEAKERS: POCO C75 में 150% Volume Boost कर पाएंगे आप
• RAM: 4 GB RAM के साथ-साथ इसमें 128 GB का internal space भी मिलता है आपकों |

अगर आप किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदते हैं तो आपको 7 Days Replacement का ऑफर भी दी जाती है POCO के 800 से ज्यादा service centers मौजूद है|
1 साल की WARRANTY के साथ ये स्मार्टफोन आपको मिलेंगे तो अगर आपका बजट 10 हजार से कम है तो आप POCO C75 ले सकते हैं |

ये भी पढ़ें