क्रिकेट की दुनिया के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का वैसे तो कभी किसी महिला क्रिकेटर या बॉलीवुड ऐक्ट्रिस के साथ कम ही जुड़ते देख गया है , सचिन तेंदुलकर की अफेयर्स की खबरें ज्यादा देखने को मिला नहीं, लेकिन बीते कुछ दिनों से कुछ पुराने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहें हैं, वीडियो के माध्यम से ये दावा किया जा रहा है कि 90 के दशक के घातक बल्लेबाज जिसे क्रिकेट ऑफ गॉड का खिताब भी मिला हुआ है उनका बॉलीवुड की जानी-मानी ऐक्ट्रिस शिल्पा शिरोडकर के साथ अफेयर था दोनों के बीच ये रिश्ता काफी लंबी चली थी | कितनी हैं सच्चाई आइये जानते हैं वायरल वीडियो की सच्चाई
Sachin Tendulkar shilpa shirodkar affairs में कितनी सच्चाई
Sachin Tendulkar shilpa shirodkar Affairs को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे दावे किए जा रहे लकिन इन दावों का कोई ठोस सबूत नहीं है| सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शिरोडकर दोनों ही अपने अपने दुनिया के सितारे है, दोनों अपने अपने जीवन में काफी आगे भी बढ़ चुके हैं सोशल मीडिया पर फैलती ये दावे सिर्फ एक अफवाह दिखाई देती है |
जानिये कौन है शिल्पा जिससे जुड़ा तेंदुलकर का नाम
Sachin Tendulkar shilpa shirodkar Affairs वाली शिल्पा शिरोडकर का जन्म 20 नवंबर 1973 को हुआ था शिल्पा एक भारतीय अभिनेत्री है, शिल्पा शिरोडकर 1989 में आई फिल्म भ्रष्टाचार से बॉलीवुड में डेब्यू की, शिल्पा फोटो मॉडल भी रेह चुकी हैं | शिल्पा 1989 से 2000 तक सिर्फ हिंदी भाषा की फ़िल्मों में काम किया है | 2013 में आई TV सीरियल (एक मुट्ठी आसमान में) में भी दिखाई दी थी बिग बॉस 18 के बाद शिल्पा अबतक सिल्वर स्क्रीन से काफी दूर रहीं है| लकिन, फिल्म जटाधारा में शिल्पा एक बार फिर नजर आने वाली है जटाधारा को लेकर शिल्पा के फेंस में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है |