The Vocal Bharat

राजधानी दिल्ली मे पॉल्यूशन कि वजह से सड़को पर वन – वे ट्रेफिक लागू , आदेश हुआ जारी

BY Aamir iqbal

राजधानी दिल्ली में पॉल्यूशन की वजह से दिल्ली पुलिस की तरफ से सड़क पर वन-वे ट्रेफिक का नियम लागू किया हैं देखा जाए तो दिल्ली हमेशा से पॉल्यूशन की चपेट में रहीं है मगर बीते कुछ दिनों से दिल्ली के अंदर पॉल्यूशन का लेवल ज्यादा हो गया है दिल्ली में रहने वाले लोगों के सांसों पर मंगलवार को भी पॉल्यूशन का संकट छाया हुआ था खास कर के दिल्ली के दक्षिणी – पूर्वी हिस्से में .

Photo credit by. Hindustan times

दिल्ली में कॉलेज को किया गया ऑनलाइन

राजधानी में पॉल्यूशन बढ़ने की वजह से दिल्ली के बहुत सारी कॉलेज ने भी बच्चों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में होने वाली क्लास को ऑनलाइन कर दिया है बच्चों को अब घर रह कर ही ऑनलाइन क्लास करना होगा.

दिल्ली में पॉल्यूशन की मार को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी से जुड़ने वाली मथुरा , सूजान रोड के सभी हिस्सों पर वन-वे ट्रैफिक रूल लागू किया है आपको बता दूँ ये आदेश इस समय जारी किया गया जब दिल्ली जब मंगलवार को दिल्ली के आसमानों में पॉल्यूशन के एक गहरी परत छाई हुई थी जिसके वजह से दृश्यता का अस्तर भी काफी प्रभावित हुआ है
यातायात पुलिस एसके सिंह ने आदेश में कहा है कि अगले आदेश तक सभी प्रकार के सूजान , मथुरा रोड पर वन-वे ट्रैफिक नियम लागू रहेंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 kdrama recommendations UCC के अनुसार अब माता पिता की सम्पत्ति होंगे ऐसे बटवारे… विकास दिव्यकीर्ति की कमाई देख चौंक जाएंगे आप भारत के ये 10 राज्य है गरीबी रेखा के नीचे अब तलाक देना पड़ेगा भारी, जान ले UCC के नए नियम UCC के तहत शादी करने के लिए ध्यान रखना होगा ये नियम अभिषेक शर्मा से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप इंसानों द्वारा बनाया गया दुनियां के 10 सबसे लंबे पुल दुनियां के 10 सबसे शक्तिशाली देशों का लिस्ट, भारत भी है शामिल टॉप 10 हॉरर फिल्म