The Vocal Bharat

यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड, फैमिली , उम्र, नेटवर्थ, गाड़ी, और कुछ रोचक बातें

BY. Aamir iqbal

भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारों में से एक यशस्वी जायसवाल किसी परिचय की मोहताज नहीं यशस्वी जायसवाल एक भारतीय युवा क्रिकेटर है जो कि अपने घरेलु मैच मुंबई के लिए खेलते हैं यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में होने वाली सभी मैचों में अपने खेल से सभी को चौका दिया है यशस्वी को भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर के रूप में भी देखा जाने लगा है यशस्वी जायसवाल बाएं हाथ के बल्लेबाज है भारत में होने वाली लीग मैच (IPL) इंडियन प्रीमियर लीग में यशस्वी जायसवाल राजस्थान टीम के लिए खेलते हैं

Photo Credit BY. Sporting News

यशस्वी जायसवाल की शिक्षा (Yashasvi jaiswal’s Education)
यशस्वी जायसवाल अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गांव से ही की है लेकिन जायसवाल की घर की आर्थिक स्थिति की वजह से जायसवाल आगे की पढ़ाई नहीं कर सके जायसवाल को बचपन से क्रिकेट खेलने का जुनून सवार था जिसके कारण 11 साल की उम्र में जायसवाल अपने घर छोड़ कर क्रिकेट सीखने मुंबई चले थे वहीँ मुंबई रिजवी स्प्रिंगफिल्ड हाई स्कूल से पढ़ाई भी पुरी करी.

जायसवाल की फैमिली ( Yashasvi jaiswal’s Family)
जायसवाल का जन्म 28 दिसम्बर 2001 को उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां गांव में हुआ था जायसवाल के पिता का नाम भूपेंद्र जायसवाल है जायसवाल के पिता एक हार्ड वेयर के दुकान चलते थे माँ कंचन जायसवाल जो कि एक गृहणी है जायसवाल 6 भाई बहन है जिसमें वो चौथे नंबर पर आते हैं

Photo Credit By. Times Now

जायसवाल का कार कलेक्शन (Yashasvi jaiswal’s car collaction)
भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के पास लग्जरी कारो का एक संग्रह है जिसमें बहुत सी गाड़ी शामिल है
● महिंद्रा थार : इस गाड़ी की क़ीमत लगभग 11.35 लाख रुपये है

● टाटा हैरीयर : इस कार की कीमत करीब 15.49 लाख रुपये है

● मर्सिडीज बेंज सीएलए : 31.72 लाख की ये गाड़ी भी जायसवाल की कार कलेक्शन में शामिल है

● मर्सिडीज बेंज जीएलएस : इस कार की कीमत करीब 1.32 करोड़ रुपये है

photo credit by. Aaj Tak

यशस्वी जायसवाल की नेटवर्थ (Yashasvi jaiswal’s Net Worth)
वैसे तो यशस्वी जायसवाल की बचपन काफी तंगी और गरीबी में गुजरा मगर अपने कठिन परिश्रम और संघर्ष कर के जायसवाल आज करोड़ों के मालिक है कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जायसवाल के पास कुल 16 करोड़ रुपये है जायसवाल की सालाना इंकम 4 करोड़ है जबकि महीने का 35 लाख से ज्यादा है IPL में 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने जायसवाल को 4 करोड़ में खरीदा था 2023 में भी 4 करोड़ के भारी रकम दे कर राजस्थान रॉयल्स ने जायसवाल को अपने टीम में बरकरार रखा जायसवाल अबतक IPL से कुल 12 करोड़ की कमाई कर चुके हैं

Photo Credit By. Moneycontrol

जायसवाल का रिकॉर्ड (Yashasvi jaiswal’s Records List)
● 2019 में दोहरा शतक लगाने वाला सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
● 2023 में कोलकाता और राजस्थान के बीच हो रहीं आईपीएल मैच के दोरान सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी
● वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में अपना डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय खिलाड़ी बने
●टेस्ट डेब्यू में सर्वाधिक गेंदों (387) का सामना करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Photo Credit BY. Free Press Journal

जायसवाल का अंतरराष्ट्रीय मैच डेब्यू (Yashasvi jaiswal’s International Debut)
● जायसवाल का टेस्ट डेब्यू 12 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था
● जायसवाल ने अबतक 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 59.23 की औसत से 1007 रन बनाये है जायसवाल का सर्वाधिक स्कोर 214 का रहा है
● यशस्वी जायसवाल का 08 अगस्त 2023 को T20 मैच का डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था
● जायसवाल ने अबतक कुल 17 T20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.46 की औसत से 502 रन बनाये है T20 में जायसवाल का सर्वाधिक स्कोर 100 का रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *