BY. Ravin Jha
बिहार के मुजफ्फरपुर में वायु प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है मुजफ्फरपुर की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स की बराबर होने जा रही . मुजफ्फरपुर की AQI दिल्ली की AQI से सिर्फ 39 अंक कम है आपको बता दूं मुजफ्फरपुर कि AQI 461 तक पहुँच चुकी है ऐसे में मुजफ्फरपुर के आम लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कतें आ रहीं हैं वायु का इतनी अधिक प्रदूषण होने के बावजूद भी प्रशासन और नगर निगम द्वारा किसी भी प्रकार के ठोस कदम नहीं उठाया गया
प्रदूषण का कारण
मुजफ्फरपुर में बढ़ते प्रदूषण की कई कारण हैं सड़को की सफाई करते वक्त पानी की छिड़काव ना करना, गाड़ियों की प्रदूषण जांच में कमी, पुरानी गाड़ियों का सड़को पर चलना सड़कों के किनारे कचड़ा फेंकना
प्रदूषण से बचाव
प्रदूषण का प्रभाव कम करने के लिए कई उपाय है पुरानी गाड़ियों को सड़को पर चलने से रोके, छोटे बड़े सभी वाहनों की प्रदूषण की जांच किया जाए घरों और फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाली एयर कंडीशनर का उपयोग कम करना सड़कों की सफाई करते वक्त पानी का छिड़काव करना इससे सड़कों पर उड़ने वाली धूल की मात्रा कम होगी और ये काफी प्रभावी उपाय होंगे
घरों में बढ़ रहा प्रदूषण
डब्ल्यूएचओ के अनुसार घर के अंदर भी वायु प्रदूषण कम नहीं है बंद जगहों में प्रदूषण बाहर के तुलना 10 गुना अधिक होते हैं घरों में इस्तेमाल होने वाली फ्रिज, एयर कंडीशनर से निकलने वाली क्लोरोफ्लोरो कार्बन गैस घरों की हवाओं को ज़हरीला बनाने में काफी योगदान करते हैं
14 नवंबर को मुजफ्फरपुर की AQI 223 था जबकि 23 नवंबर को ये ग्राफ बढ़ कर 461 तक पहुँच गया इस तरह लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ना चिंता का विषय बन गया है
Leave a Reply