40 साल के भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋद्घिमान साहा ने 1 फरवरी 2025 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिए है पंजाब के खिलाफ अपनी अंतिम रणजी मैच खेलने के बाद शनिवार को साहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर लिखा जब मेने 1997 में पहली बार क्रिकेट के मैदान पर उतरा था तब से 28 साल हो गये हैं और ये सफर शानदार रहीं हैं, अपने देश,अपनी राज्य, अपने जिले, कॉलेज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है आज मे जो कुछ भी हूँ इस सबका श्रेय में इस अद्भुत खेल को देता हूं इस खेल ने मुझे बेहद खुशी और अमूल्य अनुभव भी दिए हैं इसने कई परीक्षाएं भी ली है और उन परिक्षाओं से से निपटने के बारे में भी सिखाया है एक ना एक दिन सभी चीजों का अंत होना ही है इसलिए मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने का फेसला किया है
साहा की क्रिकेट सफर
साहा भारत के लिए टेस्ट, वनडे , t20 तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं साहा ने भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में खेला था साहा भारत के लिए कुल 40 टेस्ट मैच खेले साहा रेड बॉल के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर माने जाते हैं
2014 में एमएस धोनी के सन्यास लेने और ऋषभ के टीम में आने से पहले साहा भारतीय टीम के नियमित सदस्य थे , साहा ने कुल तीन शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं
साहा ने किया शुक्रिया
साहा ने अपने दोस्त, परिवार, कोच, साथी खिलाड़ी, प्रशंसकों सभी का शुक्रिया अदा किया हाल ही में साहा ने ये स्वीकार किया था कि 2022 में राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यालय के तहत इंटरनेशनल टीम से उनको बाहर करना कोई अन्याय नहीं था बल्कि टीम की जरूरत थी
साहा ने अपने X पर लिखा अब एक नया अध्याय लिखने का समय आ गया है खुद को अपने परिवार अपने दोस्तों के प्रति समय आ गया है