Delhi News : किसे मिलेगी दिल्ली सीएम पद की कुर्सी, कई BJP विधायकों ने सीएम पद पर ठोका दावा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है की दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी किसे मिलेगी? वैसे देखा जाए तो पार्टी के अंदर कई दिग्गज चेहरे है जो सीएम पद की दावेदारी रखते हैं जिनमें से मोहन सिंह बिष्ट एक चेहरे माने जाते है मोहन सिंह बिष्ट ने मीडिया से बात करते हुए इशारों इशारों में मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी ठोक दी है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की मे छ: दफह जीत चुका हूँ सीएम योग्य प्रोफाइल है मेरी मगर ये सीएम कौन बनेगा ये उपर तय होगा मगर कम से कम मे प्रोटेम स्पीकर जरूर बनूँगा में ही विधायक को शपथ दिलाऊंगा.

photo credit mint

कितने वोटों से जीते मोहन सिंह बिष्ट
आपको बता दूँ मोहन सिंह बिष्ट छः दफह जीत चुके हैं इस दफह लगभग 42.36 फीसदी के आसपास उनको वोट मिले हैं मोहन सिंह बिष्ट को टोटल 85215 वोट मिले वही इसी सीट पर दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आदिल अहमद खान रहे हैं आदिल को लगभग 67637 के करीब वोट मिले

PHOTO CREDIT OpIndia

 

सीएम पद के रेस में
वैसे देखा जाए इस दफह दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के रेस में कई उम्मीदवार जैसे कि प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा, मनोज तिवारी शामिल हैं मगर इस लिस्ट में सबसे अधिक प्रवेश वर्मा की मानी जाती है प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया है इसलिए कहीं ना कहीं प्रवेश वर्मा को सीएम की कुर्सी के दावेदारी अधिक मानी जा रहीं है हालांकि अब देखना ये है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) किसको सीएम की कुर्सी सौंपती है देखा जाए तो बीजेपी हमेशा से इस मामले में सरप्राइज करती आई है

 

40 साल के ऋद्घिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को किया अलविदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *