जानिए सर्फराज खान का दिल्ली की गलीओ से निकल कर भारतीय टीम तक का सफर 

 27 अक्टूबर 1997, दिल्ली, क्रिकेट परिवार में हुआ जन्म।

2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के थे स्टार सलामी बल्लेबाज 

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स में रहा IPL सफर 

बल्लेबाज़ी में शानदार स्ट्राइक रेट और हिटिंग, टीम थे सलामी बल्लेबाज 

कैरेयर हाईलाइट -  Ranji Trophy में कई शतक और रिकॉर्ड्स। 

फास्ट स्कोरिंग और धमाकेदार छक्के के लिए जाने जाते हैं। 

2025 मे  कमाई क्रिकेट और endorsements से मोटा इनकम। 

लम्बे समय से टीम से है बाहर भारतीय टीम में आने की उम्मीदें हैं बनी हुई। 

क्रिकेट प्रेमियों की नजरें सर्फराज पर, अगले धमाके के लिए हैं तैयार।