भारत के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2025 में कितनी दौलत के मालिक हैं?

2016 में टीम इंडिया में किया डेब्यू, जल्द ही हुए दुनिया के टॉप गेंदबाजों में शामिल।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह की नेट वर्थ लगभग 120 करोड़ रुपये है।

BCCI सैलेरी, IPL फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट्स से होती है मोटी कमाई।

3 से 4 करोड़ लेते हैं प्रति विज्ञापन फीस, कई बड़े ब्रांड्स के साथ भी जुड़े हैं।

मुंबई में आलीशान घर और प्रॉपर्टी में भी किये हुए हैं निवेश।

बुमराह के पास है Audi Q7, Mercedes-Benz जैसी लग्जरी गाड़ियां।

बुमराह को फिटनेस, ट्रैवलिंग का है बेहद शौक।

टीम इंडिया के है सबसे सफल गेंदबाज, और IPL में  प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर माने जाते हैं।

Jasprit Bumrah ने अपनी शानदार गेंदबाजी और लग्जरी लाइफ से सबका दिल जीता है।