भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन 2025 में कितनी दौलत के मालिक हैं?

2016 में घरेलू क्रिकेट से किया शुरुआत, 2021 में टीम इंडिया में किया डेब्यू।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इशान किशन की कुल नेट वर्थ लगभग 40 करोड़ रुपये है।

BCCI सैलेरी, IPL फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट्स से होती है मोटी कमाई।

1 करोड़ लेते हैं प्रति विज्ञापन फीस, कई बड़े ब्रांड्स के साथ भी जुड़े हैं।

मुंबई में आलीशान अपार्टमेंट और रियल एस्टेट में भी किए हुए हैं निवेश।

इशान के पास है Audi Q5, Range Rover जैसी लग्जरी कारें।

फिटनेस, क्रिकेट ट्रेनिंग और ट्रैवलिंग के हैं बेहद शौकीन।

टीम इंडिया के लिए कई शानदार प्रदर्शन किये और IPL में रहे हिट।

Ishan Kishan ने कम उम्र में ही अपनी काबिलियत और दौलत से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है।