इंडियन आर्मी को Apache AH-64E मिलने से ताकत         काफी बढ़ गयी हैं

22 जुलाई 2025 को 3 अपाचे हेलीकॉप्टर आर्मी एविएशन कोर           को सौंप दिए गए।

तो आइए जानते हैं Apache AH-64E की  खतरनाक फीचर जो बनाती है इसे ब्लैक डेथ 

11 किलोमीटर रेंज वाली  मिसाइल टैंक , बंकर  आसानी से तबाह कर सकती है।

लेजर और रडार गाइडेंस सिस्टम से यह निशाना लगाती है।

 दोनों तरफ लगे लॉन्चर से छोड़े जाने वाले ये रॉकेट दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाते हैं।

हेलीकॉप्टर में लगी मशीनगन एक मिनट में 600 से ज्यादा गोलियां बरसा सकती है।

नाईट विजन और लेजर रेंज फाइंडर इसकी मारक क्षमता को और बढ़ाते हैं

दुश्मन की मिसाइल को कंफ्यूज करने के लिए रडार जैमर और इंफ्रारेड जैमर लगे हैं

अधिकतम स्पीड: 280 किमी/घंटा

अधिकतम ऑपरेशनल ऊंचाई: 20,000 फीट