जानिए दुनिया के 10 सबसे साफ देश कौन कौन से हैं और सफाई की क्या है वजह
येल और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के द्वारा हर साल EPI जारी किया जाता है जिससे सबसे साफ देशों की लिस्ट बनाई जाती हैं
वायु, जल और पर्यावरण से जुड़े 58 मानकों के आधार पर ये लिस्ट बनाई जाती हैं |
1. एस्टोनिया
वायु प्रदूषण पर रोक और कागज की बचत में सबसे आगे निकला |
2. लक्जमबर्ग
इस देश की 99% पानी साफ है जल प्रबंधन में सबसे आगे
3. जर्मनी
यहां पर हर घर में गंदा पानी साफ करने का इंतजाम किया गया है
4. फिनलैंड
यहां पर पानी की सफाई, साफ हवा और जंगल कटाई पर रोक की वजह से टॉप 10 में आया ये देश
5. युके
साफ पानी , साफ हवा और जलीय जीव जंतु की सुरक्षा
6. स्वीडन
जंगल कटाई पर रोक, पेड़ पौधे लगाने पर फोकस और स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन
7. नॉर्वे
इस देश में जहरीले मेटल्स सुरक्षा पर रोक लगाई और 100% स्वच्छ बिजली उत्पादन
8. ऑ
स्ट्रिया
पेड़ पौधे लगाने पर ज्यादा ध्यान, साफ हवा के साथ साथ अधिक रासायनिक उपयोग पर सख्ती
9. स्विट्जरलैंड
इस देश को सफाई और स्वच्छ पानी की वजह से 100 का स्कोर मिला
10. डेनमार्क
ऑर्गेनिक खाना पर ज्यादा ध्यान, हरित तकनीक का सबसे ज्यादा उपयोग