आइए देखते हैं विकास दिव्यकीर्ति की शिक्षा, जॉब, और कितनी सम्पत्ति के मालिक हैं
1. सोशल मीडिया पर आपने रिल्स या यूट्यूब पर विकास दिव्यकीर्ति को जरूर देखे होंगे
2. विकास दिव्यकीर्ति अक्सर अपने मोटिवेशनल वीडियो के लिए सुर्खियों में रहते है
3. 1973 में हरियाणा में एक हिन्दी के प्रोफेसर के घर जन्म लिये
4. विकास दिव्यकीर्ति ने बीए, एमए, एमफिल ,पीएचडी, के साथ अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में पीजी भी किए हुए है
5. 1996 में उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सर्विस का एग्जाम निकाल लिए थे
6. एक साल गृह मंत्रालय मे काम करने के बाद विकास दिव्यकीर्ति ने अपने जॉब से इस्तीफा दे दिया था
7. 1999 में विकास दिव्यकीर्ति ने दृष्टि आईएएस कि शुरुआत किया
8. विकास दिव्यकीर्ति की बड़ी कमाई दृष्टि आईएएस कोचीन सेंटर से आती है
9. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी कमाई का बड़ा स्रोत है उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 2.5 करोड़ फाॅलोअर्स है
10. विकास दिव्यकीर्ति को एक मोटी कमाई यूट्यूब से भी होती है
11. विकास दिव्यकीर्ति की सालाना इंकम लगभग 2 करोड़ है
12. फिलहाल उनकी कुल नेटवर्थ 25 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है