जानिए रवि किशन का भोजपुरी से बॉलीवुड तक का सफर। 

जन्म – 17 जुलाई 1969, जौनपुर, उत्तर प्रदेश मे हुआ। 

1992 में फिल्म पिटाम्बर से किया डेब्यू। 

भोजपुरी सिनेमा के है  मेगास्टार और कहें जाते हैं हिट मशीन। 

बिग बॉस और झलक दिखला जा से टीवी पर भी हुए लोकप्रिय। 

बॉलीवुड में तेरे नाम, लक, रावण जैसी फिल्मों में किए हैं काम। 

राजनीति में सक्रिय, गोरखपुर से हैं BJP सांसद। 

नेटवर्थ 2025 में लगभग 50 करोड़ रुपया आंकी गई। 

लग्ज़री कार कलेक्शन में BMW और ऑडी हैं शामिल। 

रवि किशन – अभिनेता, नेता और जनता के हैं चहेते सितारे।