जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में भारत के सबसे अहम तेज गेंदबाज है
1. जसप्रीत बुमराह का जन्म 1993 में अहमदाबाद में हुआ था
2. बुमराह ने 7 साल के छोटे से आयु में ही अपने पिता को खो दिया था
3. बुमराह ने 14 वर्ष की आयु में क्रिकेटर बनने का फैसला लिया था
4. बुमराह का क्रिकेट की दुनिया में सफल होने में उसकी माँ जसबीरसिंह बुमराह का काफी योगदान रहा है
5. बुमराह ने अबतक भारत के लिए 162 मैच खेल कर कुल 319 विकेट अपने नाम किया है
6. 2013- 14 में बुमराह ने गुजरात की तरफ से मैच खेलते हुए 7 विकेट लिया था और उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज रहे
7. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए जॉन राइट की नजर बुमराह पर पड़ी और उनकी किस्मत बदल दी
8. 2013 में ही बुमराह को मुंबई की तरफ से खेलने का मौका मिला जिसमें विराट कोहली का विकेट निकाल कर सभी को प्रभावित किया
9. बुमराह को 2016 में भारत की तरफ से अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला
10. जसप्रीत बुमराह की सादी 15 मार्च 2021 को स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ हुई थी