जानिए कीर्ति सुरेश का फिल्मी सफर और स्टारडम की कहानी।

17 अक्टूबर 1992 को चेन्नई (तमिलनाडु) में हुआ जन्म।

उनके पिता मलयालम प्रोड्यूसर सुरेश कुमार और मां एक्ट्रेस मेनका हैं।

बचपन से ही फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया।

2013 में मलयालम फिल्म गीथांजली से किया बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू। 

महानती फिल्म में सावित्री का रोल निभाकर नेशनल अवॉर्ड जीता। 

सरकारु वारी पाटा, सरदार, और दासरा जैसी फिल्मों से खूब सराही गईं। 

सरकारु वारी पाटा, सरदार, और दासरा जैसी फिल्मों से खूब सराही गईं। 

2025 में कुल संपत्ति लगभग 40 करोड़ रुपए के आसपास।

लक्ज़री कार कलेक्शन में BMW 7 Series और Audi Q7 है शामिल।

कीर्ति सुरेश आज साउथ की सबसे टैलेंटेड और अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेसेज़ में गिनी जाती हैं।