आइए जानते हैं तलाक देने के लिए UCC के किन किन नियमों की पालना करनी होगी
उत्तराखंड सरकार द्वारा 22 जनवरी 2025 को UCC की अधिसूचना जारी कर दी
1. UCC के तहत शादी के एक वर्ष के अंदर ही तलाक के लिए किसी भी तरह की अर्जी दायर नहीं की जा सकेगी
2. इसके अलावा बगैर तलाक लिए दूसरी शादी करना भी अवैध माना जाएगा
3. ये नियम सभी धर्मों के लोगों पर लागू होगा
4. इससे मुस्लिम समाज में प्रचलित तीन तलाक जैसी प्रथाओं का खत्म हो जाएगा।
5. ये नए कानून आने से बहुविवाह पर रोक लग पाएगी
पूरे देश में उत्तराखंड ऐसा करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है