“War 2 Trailer रिलीज: ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी मचाएगी तहलका, जानें रिलीज डेट

War 2 Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ सिनेमा के स्टार जूनियर एनटीआर फिल्म war 2 में एक साथ देखने को मिलने वाले हैं | war 2 साल 2025 की एक बड़ी फिल्म मानी जा रही है, फैंस के द्वारा War 2 Trailer और फिल्म की

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Friday, July 25, 2025

War 2 Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ सिनेमा के स्टार जूनियर एनटीआर फिल्म war 2 में एक साथ देखने को मिलने वाले हैं | war 2 साल 2025 की एक बड़ी फिल्म मानी जा रही है, फैंस के द्वारा War 2 Trailer और फिल्म की काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है |फिल्म की टीजर की एक झलक देखने को मिली जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म के अंदर एक्शन भरपूर देखने को मिलने वाली है |

War 2 Trailer कब होगी रिलीज

War 2 Trailer को लेकर फिल्म मेकर्स ने बताया कि फिल्म की Trailer 25 july 2025 को रिलीज किया जाएगा, War 2 साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है जिसका इस साल फैंस के द्वारा काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है |ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यशराज की रोमांटिक फिल्म सैयारा के बाद War 2 की बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ कमाई होने वाली है | फिल्म War 2 Trailer आज 25 जुलाई 2025 को वाइआरएफ द्वारा रिलीज किया जायेगा जिसका आधिकारिक घोषणा फिल्म War 2 की टीम ने कर दी है

War 2 Trailer Video Link

War 2 Trailer रिलीज डेट के साथ किया प्रोमों वीडियो भी किया जारी

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फैंस द्वारा प्रोमों वीडियो देखने के बाद War 2  की काफी बेसब्री से इंतजार में हैं, फिल्म की Trailer aaj 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है| फिल्म की प्रोमों में ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर फूल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं | फिल्म की प्रोमों देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि जूनियर एनटीआर फिल्म में विलेन का भूमिका में देखने को मिलने वाले हैं | फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवानी का भी एक अलग अवतार फैंस को देखने को मिल सकता हैं|

War 2 Trailer
War2 14 अगस्त 2025 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा की यशराज की फिल्म सैयारा का रिकॉर्ड War 2 तोड़ पाती है के नहीं War 2 Trailer के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार होगा |

ये भी पढ़ें