नई दिल्ली। देश में होने वाले Vice President Election 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। इस ऐलान के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष से बातचीत की जाएगी ताकि संभव हो तो निर्विरोध चुनाव कराया जा सके।
दूसरी ओर, India Alliance ने अब तक कोई नाम सामने नहीं रखा है। ऐसे में राजनीति के जानकारों की नजर विपक्ष की अगली चाल पर टिकी है।
Vice President Election 2025, संख्या बल का समीकरण
1. संसद की कुल संयुक्त क्षमता 786 सदस्यों की है, जिनमें से इस समय 6 सीटें खाली हैं।
2. जीत के लिए किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 349 वोट की आवश्यकता होगी।
3. लोकसभा में NDA के पास लगभग 293 सांसद हैं, जबकि राज्यसभा में करीब 129 सदस्य उनके साथ हैं।
4. इस तरह NDA के पास अनुमानित 422 वोट हैं, जो बहुमत से कहीं ज्यादा है।
India Alliance की चुनौती
विपक्षी दलों का यह गठबंधन अगर उम्मीदवार उतारता भी है तो मौजूदा संख्या बल के हिसाब से उसकी राह आसान नहीं होगी। वहीं, अगर गठबंधन साझा उम्मीदवार की घोषणा नहीं करता है तो एनडीए की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
राजनीतिक समीकरण साफ संकेत दे रहे हैं कि Vice President Election 2025 में NDA मजबूत स्थिति में है। अब देखना यह होगा कि India Alliance अपनी रणनीति से क्या नया मोड़ देता है या फिर निर्विरोध चुनाव के लिए हामी भरता है।