Uttarkashi बादल फटा: धराली गांव में तबाही, कल्प केदार मंदिर बहा, 60 से ज्यादा लोग लापता

Uttarkashi news: उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में 5 अगस्त 2025 की रात को हुए बादल फटने (Cloudburst) की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह हादसा धराली गांव में हुआ, जहां अचानक तेज बारिश के बाद भारी बाढ़ (Flash Flood) आ गई और पूरा

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Wednesday, August 6, 2025

Uttarkashi

Uttarkashi news: उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में 5 अगस्त 2025 की रात को हुए बादल फटने (Cloudburst) की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह हादसा धराली गांव में हुआ, जहां अचानक तेज बारिश के बाद भारी बाढ़ (Flash Flood) आ गई और पूरा गांव तबाह हो गया।

Uttarkashi में भारी तबाही के बीच राहत कार्य जारी

Uttarkashi में बादल फटने से आई बाढ़ के कारण कई मकान, होटल और वाहन बहाव में बह गए हैं। अब तक 4 से 5 लोगों की मौत की भी पुष्टि हो चुकी है और 60 से ज्यादा लोग लापता हैं। इनमें से 11 सेना के जवान भी शामिल हैं।
घटना के बाद NDRF, SDRF, ITBP और सेना की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं। रेस्क्यू के लिए ड्रोन और हेलिकॉप्टर का भी सहारा लिया जा रहा है।

Uttarkashi

कल्प केदार मंदिर भी बहा, धार्मिक आस्था को झटका

इस बाढ़ में Uttarkashi के प्राचीन कल्प केदार मंदिर, जिसे पांडवों द्वारा बनाया गया बताया जाता है, पूरी तरह बह गया। यह मंदिर हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र था। मंदिर का बहना लोगों को धार्मिक और भावनात्मक रूप से बहुत बड़ा झटका है।

पर्यावरणीय चेतावनी को नजरअंदाज किया गया

विशेषज्ञों का कहना है कि Uttarkashi जैसे eco-sensitive क्षेत्र में अनियंत्रित निर्माण और पर्यटन गतिविधियों ने प्राकृतिक आपदा का खतरा बढ़ा दिया है। सरकार को अब स्थायी समाधान की ओर ध्यान देना होगा।

ये भी पढ़ें