UP STATE TEACHER AWARD 2025: यूपी की दो शिक्षिकाओं का कमाल, खाली सरकारी स्कूलों में लौटी रौनक

लखनऊ, यूपी के सरकारी स्कूलों की स्थिति बदलने का सपना दो महिला शिक्षिकाओं ने सच कर दिखाया है। कभी खाली और सुनशान रहने वाले क्लासरूम आज बच्चों की चहल–पहल से रौनक भर आयी हैं। इन शिक्षिकाओं के प्रयासों को देखते हुए योगी सरकार ने उन्हें UP STATE

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Thursday, August 28, 2025

UP STATE TEACHER AWARD 2025

लखनऊ, यूपी के सरकारी स्कूलों की स्थिति बदलने का सपना दो महिला शिक्षिकाओं ने सच कर दिखाया है। कभी खाली और सुनशान रहने वाले क्लासरूम आज बच्चों की चहल–पहल से रौनक भर आयी हैं। इन शिक्षिकाओं के प्रयासों को देखते हुए योगी सरकार ने उन्हें UP STATE TEACHER AWARD 2025 से सम्मानित करने का फैसला किया है।

शिक्षिकाओं ने बदली तस्वीर

तभी इस स्कूल में दो नई शिक्षिकाओं की नियुक्ति हुई – रीना सिंह और संगीता वर्मा।
गांवों के सरकारी स्कूलों में पहले बच्चे नियमित रूप से नहीं आते थे। लेकिन इन दोनों शिक्षिकाओं ने पढ़ाई को सरल और रोचक बनाकर न सिर्फ बच्चों को स्कूल से जोड़ा, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार किया। और (UP STATE TEACHER AWARD 2025)पाने की हकदार बनी।

इन दोनों शिक्षिका का पढ़ाने का तरीका

रीना सिंह ने बच्चों को पढ़ाने के लिए खेल–खेल में पढ़ाई का तरीका अपनाया, जिससे छोटे बच्चों को पढ़ाई मज़ेदार लगने लगी। वहीं, संगीता वर्मा ने स्कूल की दीवारों को रंग–बिरंगे चार्ट और चित्रों से सजाया और लाइब्रेरी शुरू की, ताकि बच्चे किताबों से जुड़ें।

योगी सरकार ने की तारीफ़

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसी शिक्षिकाएं पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा हैं। उनके प्रयासों से यह सिद्ध हुआ है कि सरकारी स्कूल भी प्राइवेट संस्थानों की तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकते हैं।

UP STATE TEACHER AWARD 2025 से बढ़ा हौसला।

यह सम्मान पाकर दोनों शिक्षिकाओं ने खुशी जताई और कहा कि वे आगे भी बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने और समाज में शिक्षा के महत्व को फैलाने के लिए लगातार काम करती रहेंगी।

हमारा मकसद बच्चों के जीवन में शिक्षा
का उजाला फैलाना है। यही हमारी सबसे बड़ी सफलता है

ये भी पढ़ें

RESOURCE BY. ETV BHARAT