Trump Zalensky Meeting: रूस-यूक्रेन सीजफायर पर सहमति नहीं, पुतिन से फोन पर बातचीत; यूक्रेन करेगा 90 अरब डॉलर के हथियारों की खरीद

वॉशिंगटन। Trump Zalensky Meeting में सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ व्हाइट हाउस में अहम चर्चा की। इस मीटिंग में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर सीजफायर पर कोई सहमति नहीं बनी। ट्रम्प ने कहा कि अभी तुरंत

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Tuesday, August 19, 2025

Trump Zalensky Meeting

वॉशिंगटन। Trump Zalensky Meeting में सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ व्हाइट हाउस में अहम चर्चा की। इस मीटिंग में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर सीजफायर पर कोई सहमति नहीं बनी। ट्रम्प ने कहा कि अभी तुरंत युद्ध रोकना संभव नहीं है।

Trump Zalensky Meeting , पुतिन से 40 मिनट बातचीत

चर्चा के दौरान ट्रम्प ने मीटिंग रोककर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करीब 40 मिनट फोन पर बात की। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज के अनुसार, पुतिन 15 दिनों के भीतर जेलेंस्की से मिलने के लिए तैयार हो गए हैं।

Trump Zalensky Meeting
PHOTO – Danik Bhaskar

यूक्रेन का बड़ा फैसला – हथियारों की खरीद

जेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूक्रेन सुरक्षा गारंटी के बदले अमेरिका से 90 अरब डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपये) के हथियार खरीदेगा। यह खरीद यूरोपीय देशों की आर्थिक मदद से होगी।

मेलानिया ट्रम्प का जिक्र

जेलेंस्की ने फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प को धन्यवाद दिया। उन्होंने यूक्रेनी बच्चों के अपहरण का मुद्दा उठाकर पुतिन को पत्र लिखा था। इस पत्र को अलास्का सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प ने पुतिन को सौंपा था।

Trump Zalensky Meeting
PHOTO – Danik Bhaskar
स्टारलिंक और यूरोपीय नेताओं की भूमिका

Trump Zalensky Meeting, मीटिंग में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक का जिक्र किया और यूक्रेन को दी गई तकनीकी मदद के लिए आभार जताया।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि यूक्रेन के लिए ठोस शांति समझौता बेहद जरूरी है।

आगे की तैयारी

अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन पुतिन और जेलेंस्की की सीधी मुलाकात कराने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर यह सफल हुई तो इसके बाद Trump, Zalensky और Putin की त्रिपक्षीय मीटिंग भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें