17 साल बाद देश गुलाम होगा, चारों ओर हिंसा फैलेगी: राजद सांसद Surendra Prasad की भविष्यवाणी

जहानाबाद: स्वतंत्रता दिवस पर राजद सांसद Surendra Prasad यादव ने एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले 17 साल बाद भारत गुलामी की ओर बढ़ जाएगा और देश में चारों तरफ अराजकता फैलेगी। मोदी-शाह और उद्योगपतियों पर निशाना सांसद

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Saturday, August 16, 2025

Surendra Prasad

जहानाबाद: स्वतंत्रता दिवस पर राजद सांसद Surendra Prasad यादव ने एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले 17 साल बाद भारत गुलामी की ओर बढ़ जाएगा और देश में चारों तरफ अराजकता फैलेगी।

मोदी-शाह और उद्योगपतियों पर निशाना

सांसद Surendra Prasad ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर अप्रत्यक्ष हमला बोलते हुए कहा कि “दो लोग देश को बेच रहे हैं और दो लोग खरीद रहे हैं।” उन्होंने उद्योगपतियों अडानी और अंबानी पर भी निशाना साधा।

‘श्रीलंका-पाकिस्तान से भी खराब होगी हालत’

Surendra Prasad यादव ने कहा कि भारत की हालत आने वाले समय में पड़ोसी देशों श्रीलंका, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश से भी ज्यादा खराब होगी। उनका कहना था कि
“आज से 17 साल बाद इस देश में हर व्यक्ति आपस में लड़ाई करेगा और देश गुलाम बन जाएगा।”

गुजरात और घोटालों पर हमला

राजद सांसद Surendra Prasad ने आरोप लगाया कि ज्यादातर घोटालेबाज गुजरात से रहे हैं। हर्षद मेहता से लेकर विजय माल्या और नीरव मोदी तक का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि “गुजराती लोग आने वाले समय में देश को गुलाम बनाना चाहते हैं।”

Surendra Prasad
PHOTO – Etv Bharat
वोटर लिस्ट से मुसलमानों और गरीबों के नाम कटने का आरोप

Surendra Prasad यादव ने SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुसलमानों और गरीब हिन्दुओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को रोहिंग्या बताकर वोटर लिस्ट से बाहर किया जा रहा है, जबकि देश की आजादी में मुसलमानों ने सबसे ज्यादा बलिदान दिया है।

कौन हैं Surendra Prasad यादव?

• मूल रूप से गया जिले के निवासी हैं।
• जहानाबाद से कई बार सांसद रह चुके हैं।
• 1998 में पहली बार समता पार्टी के अरुण कुमार को हराकर सांसद बने।
• बिहार सरकार में सहकारिता, आबकारी और उद्योग मंत्री के पद पर कार्य कर चुके हैं।
• 2024 लोकसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद को हराकर संसद पहुंचे।
• लालू यादव के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं और 1981 से उनके साथ जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें

Resource BY. Etv Bharat