Sports News : ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुई बड़ी बदलाव, मिचेल स्टार्क हुए टीम से बाहर कप्तानी के जिम्मा संभालेंगे स्मिथ

Sports News: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अब चैम्पियन ट्रॉफी में खेलते नजर नहीं आएँगे | मिचेल स्टार्क ने अपनी किसी निजी कारणों की वजह से चैम्पियन ट्रॉफी से नाम वापस ले लिया है 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों की एक नई लिस्ट

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Monday, July 21, 2025

Sports News

Sports News: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अब चैम्पियन ट्रॉफी में खेलते नजर नहीं आएँगे | मिचेल स्टार्क ने अपनी किसी निजी कारणों की वजह से चैम्पियन ट्रॉफी से नाम वापस ले लिया है 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों की एक नई लिस्ट जारी कर दी है | टीम में कई बदलाव भी देखने को मिला है | पैट कमिंस की गैरमौजूदगी की वजह से स्टीव स्मिथ को टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं |

पेस गेंदबाजों के बगैर उतरेगा कंगारू
19 फरवरी को यूएई में पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच में कंगारू टीम पेस अटैक के बिना उतरेगी क्यूंकि पेट कमिंस, मिशेल मार्श और जोश हेजलवुड चोटों के कारण और मार्कस स्टोइनिस के सन्यास की वजह से टीम में पहले ही बदलाव करने पड़े थे और स्टार्क के टीम से बाहर होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक ही खत्म नजर आ रहीं |

Sports News, कई नए खिलाड़ी हुए शामिल |

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुछ नए खिलाडियों को भी लिया गया है जेक फ्रेजर- मैकगर्क, सीन एबाॅट, स्पेंसर जाॅनसन, बैन डवार्शिस, तनवीर सांघा को 15 के स्क्वाॅड में जगह दी गई है कुपर कोनोली ट्रेवलिंग को रिज़र्व में रखा गया है |

स्टार्क पर जार्ज बेली ने कहा
मिचेल स्टार्क का निजी करणो से टीम से नाम वापस लेने पर सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष जार्ज बेली द्वारा कहा गया , हम मिचेल के इस फैसले को समझते हैं और उसका दिल से सम्मान भी करते हैं और स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए काफी सम्मान दिया जाता है |

चैंपियंस ट्रॉफी में होगी यह टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान) एलेक्स केरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिश, ट्रेविस हेड स्पेंसर जाॅनसन, मार्नस लावुसेन, एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, मेथ्यु शार्ट, तनवीर सांघा |