दुबई में आयोजन साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) 2025 काफी शानदार रहा। इस इवेंट में तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों के करीब सारे स्टार्स ने हिस्सा लिया। जिसमें अल्लू अर्जुन को इस ग्रैंड इवेंट में फिल्म पुष्पा 2: द रूल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, जबकि रश्मिका मंदाना को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया। यह अल्लू अर्जुन का लगातार तीसरा SIIMA अवॉर्ड है।
अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि यह अवॉर्ड उनके डायरेक्टर सुकुमार, कलाकारों, टेक्नीशियंस, प्रोड्यूसर्स और फैंस की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने सभी विजेताओं और नामिनीज़ को बधाई भी दी।
SIIMA 2025 की अन्य प्रमुख जीतें
1. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: देवी श्री प्रसाद (पुष्पा 2)
2. बेस्ट नेगेटिव रोल: कमल हासन
3. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: अमिताभ बच्चन
4. बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स): प्रशांत वर्मा (हनु-मान)
5. बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स): तेजा सज्जा (हनु-मान)
6. बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स): मीनाक्षी चौधरी (लकी भास्कर)
7. बेस्ट प्लेबैक सिंगर: शिल्पा राव (देवरा – चुट्टमल्ले)
8. बेस्ट कॉमेडियन: सत्या (मट्टू वदलारा 2)
9. बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस: भाग्यश्री बोरसे (मिस्टर बच्चन)
10. बेस्ट डेब्यू प्रोड्यूसर: निहारिका कोनिडेला (कमिटी कुर्रोल्लु)
SIIMA 2025 ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों और फिल्मों को सम्मानित कर एक यादगार शाम बनाई।