Shibu Soren Death News: प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, कहा – आदिवासी समाज के सच्चे नेता थे

नई दिल्ली। वरिष्ठ आदिवासी नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक श्री शिबू सोरेन के निधन (Shibu Soren Passes Away) पर देशभर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें भारत के गरीबों, आदिवासियों और वंचितों

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Monday, August 4, 2025

Shibu Soren

नई दिल्ली। वरिष्ठ आदिवासी नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक श्री शिबू सोरेन के निधन (Shibu Soren Passes Away) पर देशभर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें भारत के गरीबों, आदिवासियों और वंचितों का सच्चा हितैषी बताया।
प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा –
“श्री शिबू सोरेन जी ज़मीन से जुड़े नेता थे जिन्होंने आजीवन जनता की सेवा की। उन्होंने आदिवासी समुदायों और वंचितों को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके निधन से गहरा दुख पहुंचा है। मैंने झारखंड के मुख्यमंत्री और Shibu Soren के पुत्र हेमंत सोरेन (Hemant Soren Father) जी से बात कर संवेदना प्रकट की है। ॐ शांति।”

Shibu Soren

Tribal Leader Shibu Soren का जीवन और योगदान

Shibu Soren Latest News के अनुसार, वे तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री और कई बार केंद्रीय मंत्री रहे। “दिशोम गुरु” के नाम से प्रसिद्ध, उन्होंने झारखंड को एक अलग राज्य का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनका जीवन आदिवासी समुदाय के अधिकारों की लड़ाई में समर्पित रहा।

देश ने खोया एक महान जननेता

Shibu Soren Death News सुनते ही झारखंड समेत पूरे देश में शोक की लहर चल रहा है। shibu जी का जाना देश की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है।

ये भी पढ़ें