Satish Shah के निधन पर प्रियंका, करीना और ऋतिक समेत बॉलीवुड सितारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

दिग्गज अभिनेता Satish Shah के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड के कई बड़े नाम भावनाओं से ओत-प्रोत हो उठे प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा ओम शांति सतीश सर पापा और आप वैसे ही बातें कर रहे होंगे और हँस रहे होंगे जैसा हमेशा करते

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Sunday, October 26, 2025

Satish Shah

दिग्गज अभिनेता Satish Shah के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड के कई बड़े नाम भावनाओं से ओत-प्रोत हो उठे प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा ओम शांति सतीश सर पापा और आप वैसे ही बातें कर रहे होंगे और हँस रहे होंगे जैसा हमेशा करते थे हमें आपकी बहुत याद आएगी हमारी जिंदगी में इतनी हँसी लाने के लिए धन्यवाद परिवार को प्रेम, प्रार्थना और शक्ति भेज रही हूँ वहीं करीना कपूर ने अपनी पोस्ट में साझा किया मुझे कुछ कहना है मिलेंगे-मिलेंगे। बेहद टूट गई हूँ सतीश जी हमारे साथ बिताये पलों को सोच रही हूँ हँसी में और शांति में आराम करो इनकी भावनाओं ने इस क्षति की गहराई को उजागर किया।
Satish Shah

Satish Shah के निधन पर अनुपम खेर ने जताया गहरा शोक

Satish Shah के निधन पर अनुपम खेर ने गहरे दुख का इज़हार किया। उन्होंने कहा उनका आज अचानक जाने का कोई हक नहीं बनता। मैने उनकी बहुत परीक्षा ली बहुत मज़ाक किया और अब ये खालीपन हमें संभलने नहीं देता। इस प्रकार की मार्मिक प्रतिक्रिया ने यह बता दिया कि इंडस्ट्री सिर्फ एक अभिनेता नहीं खोया है बल्कि एक प्यारे मित्र-साथी को भी खो दिया है।
Satish Shah

ऋतिक रोशन सहित कई कलाकारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

ऋतिक रोशन सहित कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर ठोस भावनाएँ साझा कीं श्रद्धांजलि संदेशों की इन कतारों में यह स्पष्ट हुआ कि सतीश शाह का हास्य सहजता और काम के प्रति समर्पण लाखों लोगों के दिलों पर छाप छोड़ चुका था। इंडस्ट्री का यह जनून-मिजाज उनकी कमी को और बढ़ा रहा है।

यह भी पढ़ें