Samsung galaxy Book 4 ultra भारत में लॉन्च हो चुका है इस लैपटॉप के अंदर दमदार फीर्चस देखने को मिलेगा सैमसंग ने इस लैपटॉप को दो विन्यास में लॉन्च किया है सैमसंग के इस लैपटॉप के अंदर प्रोसेसर और GPU का काॅम्बिनेशन रखा है सैमसंग ने अपने इस लैपटॉप को NVIDIA RTX 4070 + intel core ultra 9 processor +intel core ultra 7 processor + NVIDIA RTX 4050 GPU के साथ भारत में लॉन्च किया है बात करे इस लैपटॉप की स्टोरेज की तो आपको बता दूँ इस लैपटॉप के अंदर 1TB तक का स्टोरेज मिलती है इसके डिस्प्ले की बातें करें तो इसके अन्दर AMOLED डिस्प्ले मिलता है इसके साथ ही आपको टच डिस्प्ले का भी ऑप्शन रहता है
बात करें इसकी इसकी बैट्री की तो इस लैपटॉप के अंदर पावर देने के लिए 76Wh की बैट्री लगी हुई है इसके साथ साथ 140W के USB टाइप – सी चार्जर भी आती है एडाॅप्टर के साथ.इस लैपटॉप में एक USB TYPE – A और हेडफोन जेक ,microSD, और एक HDMI 2.1 है अब बात करते है इसकी प्राइस की intel core ultra 9 + NVIDIA RTX 4070 वाले की कीमत 2,81,990 रुपये है जबकि intel core ultra 7 + NVIDIA RTX 4050 वाले की कीमत 2,33,990 रुपये है प्राइस चेक करने के लिये आप सैमसंग के वेबसाइट पर जा सकते है
More Stories
New feature of whatsapp, allowing users to connect without showing their phone numbers
Lava ने बनाया सबसे सस्ता 5G phone, जल्द ही लॉन्च होगी भारत में।
Aditya L1 Live Updates – Successful Launched