The Vocal Bharat

Samsung galaxy Book 4 ultra भारत में लॉन्च हो चुका है इस लैपटॉप के अंदर दमदार फीर्चस देखने को मिलेगा सैमसंग ने इस लैपटॉप को दो विन्यास में लॉन्च किया है सैमसंग के इस लैपटॉप के अंदर प्रोसेसर और GPU का काॅम्बिनेशन रखा है सैमसंग ने अपने इस लैपटॉप को NVIDIA RTX 4070 + intel core ultra 9 processor +intel core ultra 7 processor + NVIDIA RTX 4050 GPU के साथ भारत में लॉन्च किया है बात करे इस लैपटॉप की स्टोरेज की तो आपको बता दूँ इस लैपटॉप के अंदर 1TB तक का स्टोरेज मिलती है इसके डिस्प्ले की बातें करें तो इसके अन्दर AMOLED डिस्प्ले मिलता है इसके साथ ही आपको टच डिस्प्ले का भी ऑप्शन रहता है

Photo credit by. Galaxystore.ru

बात करें इसकी इसकी बैट्री की तो इस लैपटॉप के अंदर पावर देने के लिए 76Wh की बैट्री लगी हुई है इसके साथ साथ 140W के USB टाइप – सी चार्जर भी आती है एडाॅप्टर के साथ.इस लैपटॉप में एक USB TYPE – A और हेडफोन जेक ,microSD, और एक HDMI 2.1 है अब बात करते है इसकी प्राइस की intel core ultra 9 + NVIDIA RTX 4070 वाले की कीमत 2,81,990 रुपये है जबकि intel core ultra 7 + NVIDIA RTX 4050 वाले की कीमत 2,33,990 रुपये है प्राइस चेक करने के लिये आप सैमसंग के वेबसाइट पर जा सकते है