Samay Raina और RJ Mahvash का वीडियो वायरल, Dhanashree पर ली चुटकी चहल का आया मजेदार रिएक्शन

हाल ही में कॉमेडियन Samay Raina एक विज्ञापन वीडियो में नजर आए जिसमें उनके साथ थीं आरजे महवश इस वीडियो में एक हल्के-फुल्के सवाल-जवाब के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। जब Samay Raina ने महवश से पूछा कि उनका पसंदीदा अक्षर

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Saturday, October 4, 2025

Samay Raina

हाल ही में कॉमेडियन Samay Raina एक विज्ञापन वीडियो में नजर आए जिसमें उनके साथ थीं आरजे महवश इस वीडियो में एक हल्के-फुल्के सवाल-जवाब के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। जब Samay Raina ने महवश से पूछा कि उनका पसंदीदा अक्षर कौन सा है तो उन्होंने जवाब दिया M क्योंकि उनका नाम उससे शुरू होता है। इस पर समय रैना ने फौरन चुटकी ली और कहा एक और केस लोडिंग
इस संवाद को लोगों ने सीधे तौर पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी Dhanashree Verma से जोड़कर देखा। धनश्री ने पहले चहल पर धोखा देने के आरोप लगाए थे जो काफी समय तक चर्चा का विषय बने रहे थे।

चहल का मजेदार रिएक्शन एक और केस लोडिंग

जब यह वीडियो वायरल हुआ और लोगों ने इसे चहल और धनश्री के विवाद से जोड़ना शुरू किया तो खुद युजवेंद्र चहल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हंसी में कहा Ek aur case loading जो खुद में इस पूरे घटनाक्रम को हल्के-फुल्के अंदाज़ में लेने का संकेत देता है। चहल के इस मजेदार कमेंट के बाद फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस पर मीम्स और टिप्पणियों की बाढ़ ला दी।
Samay Raina

RJ Mahvash और Samay Raina की केमिस्ट्री हुई वायरल

इस वीडियो ने न केवल तंज को लेकर सुर्खियां बटोरीं बल्कि आरजे महवश और समय रैना की केमिस्ट्री को भी लोगों ने खूब पसंद किया। युजवेंद्र चहल और महवश की नज़दीकियों की खबरें पहले से चर्चा में थीं जिससे इस वीडियो को और भी ज्यादा ध्यान मिला।
Samay Raina

सोशल मीडिया पर मची खलबली

इस पूरे घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया बटोरी है। कई यूज़र्स ने इसे मजाकिया बताया तो कुछ ने इसे निजी मामले में हस्तक्षेप माना। वहीं कुछ का कहना है कि यह सिर्फ प्रचार का तरीका है।

ये भी पढ़ें