भारत में AI की दौड़ अब और तेज हो गई है। सबसे ताज़ा मोड़ है कि टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio और Google Al Pro ने मिलकर देश के जियो यूज़र्स को 18 महीनों के लिए Free Access देने की घोषणा की है जिसे आम तौर पर 35,100 के प्लान के बराबर मूल्यवान बताया जा रहा है।
Reliance Jio में अब Google Al Pro के उन्नत फीचर्स से काम होगा और भी आसान
Reliance Jio में Google Al Pro के अंतर्गत यूज़र्स को Gemini 2.5 Pro मॉडल, 2 TB क्लाउड स्टोरेज, इमेज-वीडियो जनरेशन मॉडल्स जैसे Veo 3 की सुविधा समेत कई आधुनिक AI-साधन मिलेंगे।

जियो और गूगल की साझेदारी से यूज़र्स को बड़ा फायदा
जियो यूज़र्स को 18 महीनों तक मुफ्त में Google AI Pro का एक्सेस मिलेगा, जिसमें Gemini 2.5 Pro मॉडल, इमेज/वीडियो जनरेशन के टूल्स, क्लाउड स्टोरेज व अन्य प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं। यह ऑफर फिलहाल चुनिंदा यूज़र्स के लिए है और शर्तें निर्धारित हैं।
भारत के यूज़र्स को मिलेगा बिना शुल्क ChatGPT Go प्लान
OpenAI ने भारत में अपने ChatGPT Go प्लान को एक वर्ष तक मुफ्त देने की घोषणा की है जो आमतौर पर मासिक शुल्क वाला विकल्प है। यह यूज़र्स को बेहतर मैसेज-लिमिट्स, अधिक इमेज जनरेशन, बढ़ी हुई मेमोरी आदि देता है।

Perplexity और Airtel की साझेदारी से बढ़ेगा AI एक्सेस
Perplexity ने Airtel के साथ मिलकर 12 महीनों के लिए अपने Pro प्लान को मुफ्त में देने का ऑफर जारी किया है जिसे आमतौर पर लगभग 17,000 प्रति वर्ष माना जाता है। यह प्लान AI-सर्च, फाइल अपलोड, इमेज जनरेशन, मल्टी-मॉडल मॉडल सपोर्ट जैसी सुविधाएँ देता है।






