Rajiv Bajaj ने किया बड़ा ऐलान: Pulsar और Boxer के Electric मॉडल जल्द आएंगे

भारत की मशहूर टू-व्हीलर कंपनी Bajaj Auto के मैनेजिंग डायरेक्टर Rajiv Bajaj ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी अब अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल Pulsar और Boxer को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कदम भारतीय बाजार

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Saturday, September 13, 2025

Rajiv Bajaj

भारत की मशहूर टू-व्हीलर कंपनी Bajaj Auto के मैनेजिंग डायरेक्टर Rajiv Bajaj ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी अब अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल Pulsar और Boxer को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कदम भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को और मजबूती देगा।

Chetak EV उत्पादन में तेजी

Rajiv Bajaj ने बताया कि कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak EV को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। पहले जहां rare earth magnets की सप्लाई की वजह से प्रोडक्शन धीमा पड़ रहा था, वहीं अब स्थिति सुधर रही है। अगस्त में कंपनी का लक्ष्य 15,000 यूनिट्स Chetak EV बनाने का है और सितंबर 2025 तक यह आंकड़ा 40,000 यूनिट्स तक पहुंच सकता है।

Rajiv Bajaj

Rare Earth Magnet सप्लाई में सुधार

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए rare earth magnets बेहद जरूरी होते हैं। चीन की ओर से निर्यात पर लगी पाबंदी की वजह से इंडस्ट्री को मुश्किलें झेलनी पड़ रही थीं। Rajiv Bajaj ने कहा कि अब light rare earth magnets की सप्लाई में सुधार हुआ है, जिससे EV प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा।

Rajiv Bajaj

EV लाइनअप से बढ़ी उम्मीदें

फैंस और ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का मानना है कि Pulsar Electric और Boxer Electric आने वाले समय में टू-व्हीलर सेगमेंट में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। Bajaj Auto पहले से ही Chetak EV के जरिए इलेक्ट्रिक मार्केट में अपनी पकड़ बना चुका है और अब मोटरसाइकिल सेगमेंट में भी बड़ा कदम बढ़ाने जा रहा है।

Rajiv Bajaj का यह ऐलान साफ करता है कि भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का है। Bajaj Auto की योजना है कि आने वाले समय में पेट्रोल इंजन के साथ-साथ EV मॉडल्स पर भी बराबर ध्यान दिया जाए। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो जल्द ही भारतीय सड़कों पर Pulsar Electric और Boxer Electric दौड़ती नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें