Patna Encounter: ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ में हत्या कांड का आरोपी पुलिस की गोली से घायल

पटना। 15 अगस्त देर रात बिहार के राजधानी पटना से पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ की खबर आई है(Patna Encounter) जिसमें हत्या का फरार आरोपी अंशु कुमार उर्फ दिव्यांशु पुलिस की गोली से घायल हो गया। पैर में गोली लगने के बाद उसे तुरंत एम्स

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Saturday, August 16, 2025

Patna Encounter

पटना। 15 अगस्त देर रात बिहार के राजधानी पटना से पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ की खबर आई है(Patna Encounter) जिसमें हत्या का फरार आरोपी अंशु कुमार उर्फ दिव्यांशु पुलिस की गोली से घायल हो गया। पैर में गोली लगने के बाद उसे तुरंत एम्स पटना में भर्ती कराया गया। यह कार्रवाई बिहार पुलिस के विशेष अभियान ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत हुई है।

हत्या का मामला और आरोपी की गिरफ्तारी

एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने जानकारी दी कि यह एनकाउंटर रानीतालाब थाना क्षेत्र से जुड़ा है। कुछ दिन पहले रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में शामिल दो आरोपी – बिट्टू और मंटू कुमार – पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, जबकि मुख्य आरोपी अंशु कुमार फरार था।
पुलिस को सूचना मिली कि अंशु लखनऊ में छिपा है। विशेष टीम ने वहां से उसे पकड़कर पटना लाया। पूछताछ के दौरान उसने हत्या में इस्तेमाल हथियार छिपाने की जगह बताई। पुलिस तलाशी कर रही थी तभी उसने भागने की कोशिश की। रोकने के प्रयास में पुलिस ने फायरिंग की और उसके पैर में गोली लग गई।

Patna Encounter में हथियार और कारतूस बरामद

Patna Encounter होने के बाद पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और एक डोंगल बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो समान बरामद हुई है उससे आरोपी की कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता साबित होती है।

ऑपरेशन लंगड़ा का संदेश

एसएसपी ने कहा कि ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ अपराधियों को चेतावनी है कि वे कानून से बच नहीं सकते। इस अभियान का उद्देश्य बड़े मामलों में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और नेटवर्क का भंडाफोड़ करना है।

Patna Encounter
PHOTO – Amar ujala
हाल में हुए बड़े एनकाउंटर

पिछले कुछ दिनों में बिहार पुलिस ने कई बड़ी कार्रवाइयाँ की हैं, जिनमें अपराधियों को या तो गिरफ्तार किया गया या एनकाउंटर में घायल किया गया।
1. 15 अगस्त (वैशाली): छत्तीसगढ़ सोना लूटकांड का मास्टरमाइंड अरविंद सहनी एनकाउंटर में ढेर हो गया।
2. 6 अगस्त (पटना): मिनी गन फैक्ट्री मामले में वांटेड अपराधी रोशन शर्मा के पैर में गोली लगी।
3. 6 अगस्त (सारण): कुख्यात भुवर उर्फ रणधीर राय पुलिस मुठभेड़ में घायल।
4. 8 अगस्त (सारण): पुलिस कार्रवाई में ₹1 लाख का इनामी मुन्ना मियां और रणजीत सिंह गोली लगने से घायल हुए।
5. 11 अगस्त (गोपालगंज): ज्वेलरी शॉप लूटकांड के आरोपी विकास सिंह कुशवाहा को गोली लगी।

पटना में हुई इस एनकाउंटर (Patna Encounter) को देखने के बाद ये साफ पता चलता है कि बिहार पुलिस इनदिनों अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के जरिए पुलिस यह स्पष्ट कर रही है कि अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई ही राज्य की पहली प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें

Resource BY. Etv Bharat