PATNA CIVIL COURT को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ईमेल से फैली सनसनी

पटना में शुक्रवार को PATNA CIVIL COURT को उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया। कोर्ट प्रशासन को एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें परिसर में चार आरडीएक्स आईईडी लगाने की बात कही गई थी। इस जानकारी के बाद कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Friday, August 29, 2025

PATNA CIVIL COURT

पटना में शुक्रवार को PATNA CIVIL COURT को उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया। कोर्ट प्रशासन को एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें परिसर में चार आरडीएक्स आईईडी लगाने की बात कही गई थी। इस जानकारी के बाद कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

धमकी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। टाउन डीएसपी, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और कोर्ट परिसर की गहन जांच शुरू कर दी। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है।

PATNA CIVIL COURT
PHOTO – ETV BHARAT

अधिवक्ताओं को दिया गया निर्देश

BAR एसोसिएशन की तरफ से अधिवक्ताओं से ये अपील की गई है कि वे सभी PATNA CIVIL COURT के परिसर को खाली कर दें। अधिवक्ता सुशील रंजन सिन्हा ने कहा कि सभी वकीलों से प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की जाती है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

PATNA CIVIL COURT को, पहले भी मिली थी धमकी

Patna CIVIL COURT को लेकर पहले भी धमकियां दी गई थी, 25 अप्रैल 2025 को सेशन कोर्ट को धमकी भरा एक ईमेल मिला था। जिसमें आरडीएक्स से विस्फोट करने की बात कही गई थी, लेकिन तलाशी करने पर ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ था। ताजा घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुट गई हैं और पूरे परिसर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें

RESOURCE BY. Etv Bharat