मधुबनी (बिहार), शुक्रवार: बिहार के मधुबनी जिले से सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। नेपाल बॉर्डर से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित घोघरडीहा थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इनकी शक्ल-सूरत आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकियों से मिलती-जुलती है। इसी संदेह के आधार पर इन्हें पकड़ा गया। हालांकि अब तक Pakistani Terrorists in Bihar मामले में कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है।
रिश्तेदार के घर पर ठहरे थे संदिग्ध
सूत्रों का कहना है कि तीनों संदिग्ध शत्रुपट्टी गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां ठहरे हुए थे। इनके पास से मिले दस्तावेज़ों में दिल्ली का पता दर्ज है। गिरफ्तारी देर रात की गई और इसके बाद इन्हें थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई।
थानाध्यक्ष और डीएसपी कर रहे पूछताछ
घोघरडीहा थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि संदिग्धों को सिर्फ शक की बुनियाद पर हिरासत में लिया गया है। फिलहाल डीएसपी और वरिष्ठ अधिकारी उनसे लगातार पूछताछ कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस को भेजे गए कागजात
मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों लोगों के आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य पहचान पत्र दिल्ली पुलिस को सत्यापन के लिए भेजे गए हैं।
1. अगर ये कागजात सही पाए जाते हैं तो आरोपियों को छोड़ दिया जाएगा।
2. अगर गड़बड़ी मिलती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
Pakistani Terrorists in Bihar, 15-20% चेहरा मिलता है
पुलिस सूत्रों का कहना है कि संदिग्धों की शक्ल आतंकी संगठन के कुछ सदस्यों से लगभग 15-20% तक मेल खाती है। इसी आधार पर उन्हें पकड़ा गया है।
अब तक आतंकी लिंक की पुष्टि नहीं
तीनों को घोघरडीहा में ही रखा गया है और जांच एजेंसियां लगातार उन पर नजर रख रही हैं। अब तक किसी आतंकी संगठन से सीधा संबंध साबित नहीं हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि मामले में पूरी तरह जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
RESOURCE BY. Jagran