स्पैनिश रोमांटिक ड्रामा Our Fault यानी Culpa Nuestra को 16 अक्टूबर 2025 को Amazon Prime Video पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को भारत सहित दुनियाभर के 240 से अधिक देशों में एक साथ रिलीज किया गया है। भारतीय दर्शक इसे हिंदी सबटाइटल्स के साथ देख सकते हैं। फिल्म की स्ट्रीमिंग 12:30 PM IST से शुरू हो चुकी है।
Our Fault ,Culpables ट्रायोलॉजी का आखिरी चैप्टर
Our Fault फिल्म My Fault (Culpa Mía) और Your Fault (Culpa Tuya) के बाद इस ट्रायोलॉजी की तीसरी और आखिरी फिल्म है। इन फिल्मों ने युवा दर्शकों के बीच खास लोकप्रियता हासिल की है। रोमांस इमोशन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की कहानी निक और नोआ के रिश्ते की जटिलताओं को दर्शाती है। इस फिल्म में गेब्रियल ग्वेवारा (Nick) और निकोल वालेस (Noah) ने अपने किरदारों को बेहद संजीदगी से निभाया है।
मुख्य किरदारों की केमिस्ट्री फिर से जादू बिखेरते गेब्रियल और निकोल
Domingo González द्वारा निर्देशित Our Fault की कहानी दो प्रेमियों के बीच रिश्तों की जटिलता गलतफहमियों और उनके सुधारने की कोशिशों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे प्यार के रास्ते में आई मुश्किलें उन्हें और मजबूत बनाती हैं। गेब्रियल ग्वेवारा और निकोल वालेस की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को पहले दो भागों में खूब पसंद आई थी और इस फिल्म में भी वह असरदार रही है।
दो पार्ट्स के बाद अब फिनाले Our Fault प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग में
Our Fault अब Amazon Prime Video पर उपलब्ध है। जिन दर्शकों ने पहले दो पार्ट देखे हैं उनके लिए यह फिल्म मिस करने लायक नहीं है। वहीं नए दर्शक भी इसे स्वतंत्र रूप से देख सकते हैं और निक-नोआ की लव स्टोरी का आनंद उठा सकते हैं।