Nothing ने भारत में की बड़ी घोषणा, बेंगलुरु खुलेगा पहला भारतीय फ्लैगशिप स्टोर

यूके की कंज्यूमर टेक कंपनी Nothing ने भारत को लेकर अपनी बड़ी योजना का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह भारत में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोलने जा रही है, जो कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित होगा। हालांकि स्टोर की आधिकारिक

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Friday, January 16, 2026

Nothing

यूके की कंज्यूमर टेक कंपनी Nothing ने भारत को लेकर अपनी बड़ी योजना का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह भारत में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोलने जा रही है, जो कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित होगा। हालांकि स्टोर की आधिकारिक ओपनिंग डेट अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इसकी शुरुआत जल्द ही होगी।

Nothing के एक्सपीरियंस आधारित रिटेल पर रहेगा फोकस

Nothing ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि यह फ्लैगशिप स्टोर केवल बिक्री का केंद्र नहीं होगा, बल्कि ग्राहकों के लिए एक इमर्सिव ब्रांड एक्सपीरियंस लेकर आएगा। यहां ग्राहक कंपनी के स्मार्टफोन, TWS ईयरबड्स और अन्य स्मार्ट डिवाइसेज़ को करीब से देख, छू और इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी का उद्देश्य है कि ग्राहक ऑनलाइन रिव्यू या तस्वीरों पर निर्भर न रहें, बल्कि प्रोडक्ट का डिज़ाइन, बिल्ड क्वालिटी और कम्फर्ट खुद अनुभव करें।

भारत में पहला, दुनिया में दूसरा फ्लैगशिप स्टोर

यह स्टोर नथिंग का भारत में पहला और वैश्विक स्तर पर दूसरा फ्लैगशिप स्टोर होगा। फिलहाल कंपनी का एकमात्र ब्रांड-ओन्ड स्टोर लंदन के सोहो इलाके में मौजूद है। भारत में फ्लैगशिप स्टोर खोलना इस बात का संकेत है कि कंपनी भारतीय बाजार को रणनीतिक रूप से बेहद अहम मानती है। हाल के महीनों में नथिंग ने भारत में कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं और अलग-अलग शहरों में प्रोडक्ट ड्रॉप इवेंट्स के जरिए ग्राहकों से सीधा जुड़ाव भी बढ़ाया है।
Nothing

CMF अब बनी भारतीय कंपनी

इन सब-ब्रांड CMF को लेकर भी एक बड़ा बदलाव सामने आया है। दिसंबर 2025 में CMF को भारत में एक अलग कानूनी इकाई के रूप में रजिस्टर किया गया, जिसके बाद इसका नाम CMF इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हो गया है। खास बात यह है कि अब इसका हेडक्वार्टर भी भारत में ही स्थित है।

भारत बनेगा ग्लोबल टेक हब: कंपनी

इनके को-फाउंडर और इंडिया प्रेसिडेंट अकीस इवेंजेलिडिस के अनुसार, भारत तेजी से ग्लोबल कंज्यूमर टेक इकोसिस्टम का अहम केंद्र बन रहा है। इसी वजह से कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग, ऑपरेशंस और रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दे रही है, खासतौर पर स्मार्टफोन और वियरेबल्स सेगमेंट में।

भारतीय टेक मार्केट के लिए बड़ा कदम

बेंगलुरु में खुलने वाला नथिंग का फ्लैगशिप स्टोर न केवल ब्रांड के लिए बल्कि भारतीय टेक इंडस्ट्री के लिए भी एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। इससे ग्राहकों को ब्रांड से जुड़ने और उसके प्रोडक्ट्स को बेहतर तरीके से समझने का सीधा अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़े