नवादा (बिहार): बिहार के नवादा जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। (NAWADA MOB LYNCHING) हिसुआ थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपती को डायन बताकर ग्रामीणों ने सरेआम अपमानित किया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस घटना में 70 वर्षीय पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
भीड़ का अमानवीय व्यवहार
ग्रामीणों ने पहले दोनों का सिर मुंडवाया और उस पर चुना मल दिया। इसके बाद जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे इलाके में घुमाया गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उन्हें पेशाब पिलाने और बुरी तरह मारपीट करने जैसी क्रूरता भी की।
NAWADA MOB LYNCHING, पुलिस की लापरवाही से बिगड़े हालात
मंगलवार देर रात घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई थी। पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन भीड़ देखकर कार्रवाई करने के बजाय वापस लौट गई। थाना को भी सूचना नहीं दी गई, जिससे बुधवार सुबह तक स्थिति और बिगड़ गई।

पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल
बुधवार सुबह भीड़ की बेरहमी से पति की मौत हो गई। वहीं, पत्नी को गंभीर चोटों के साथ हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
महिला को जलाने की भी थी तैयारी
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण मृतक के शव के साथ महिला को भी जिंदा जलाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन समय रहते पुलिस पहुंची और महिला की जान बचाई। द्वारा पुलिस बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
हिसुआ थाना की एसआई रूपा कुमारी ने बताया कि शव और घायल महिला को श्मशान घाट के पास से बरामद किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।