Maruti Suzuki Victoris: 6 Airbags, ADAS, Hybrid इंजन और प्रीमियम SUV डिज़ाइन

भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी ने अपनी नई मिडसाइज SUV Maruti Suzuki Victoris Revealed कर दी है। यह गाड़ी कंपनी के Arena डीलरशिप से बेची जाएगी। इस कार को छह अलग अलग ट्रिम लेवल के साथ ( LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+, और ZXI+(O)) भारत में

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Wednesday, September 3, 2025

भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी ने अपनी नई मिडसाइज SUV Maruti Suzuki Victoris Revealed कर दी है। यह गाड़ी कंपनी के Arena डीलरशिप से बेची जाएगी। इस कार को छह अलग अलग ट्रिम लेवल के साथ ( LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+, और ZXI+(O)) भारत में लॉन्च किया गया है।

डिजाइन: Victoris का लुक

नई Maruti Suzuki Victoris Revealed को मॉडर्न डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है।
1. फ्रंट प्रोफाइल में क्रोम स्ट्रिप, पतला ग्रिल और बड़े LED हेडलैंप्स दिए गए हैं।
2. साइड से यह कार और भी स्टाइलिश लगती है जिसमें 18-इंच अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स और ब्लैक पिलर्स शामिल हैं।
3. रियर प्रोफाइल पर LED लाइट बार और Victoris की बैजिंग कार को प्रीमियम फील देते हैं।

इंटीरियर और केबिन

Maruti Victoris के इंटीरियर को तकनीक और लक्ज़री का कॉम्बिनेशन बनाकर तैयार किया गया है।
1. 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
2. डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
3. 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
4. सिर्फ 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन

Maruti Suzuki Victoris

Victoris SUV के फीचर्स

कंपनी ने इस SUV में कई एडवांस फीचर्स शामिल किए हैं:
1. वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto
2. Dolby Atmos वाला 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम
3. वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एम्बिएंट लाइटिंग
4. वायरलेस चार्जिंग और हेड-अप डिस्प्ले
5. पैनोरामिक सनरूफ
6. 8-वे इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट और पावर्ड टेलगेट
7. कनेक्टेड कार टेक और एयर प्यूरीफायर

Maruti Suzuki Victoris की सेफ्टी और ADAS

इस नई कार (Maruti Suzuki Victoris Revealed) में कंपनी ने पहली दफह ADAS लेवल-2 की टेक्नोलॉजी दी गयी है।

बेस वेरिएंट में ही 6 एयरबैग, ABS, EBD, हिल-होल्ड असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

हाई वेरिएंट्स में आपको 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी मिल जाता है।

सुरक्षा के मामले में यह SUV और मजबूत हो गई है क्योंकि इसे भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल हुई है।

Maruti Suzuki Victoris

इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन

Victoris तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है:
1. 1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन – 102 bhp
2. 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन – 114 bhp
3. 1.5L CNG इंजन – 88 bhp
4. गियरबॉक्स ऑप्शन: 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और e-CVT
5. इसके अंदर CNG वर्जन में अंडरबॉडी वाला टैंक भी दिया गया है जिससे इसका बूट स्पेस बड़ा हो गया है।
6. पेट्रोल-ऑटो वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन भी मौजूद है।

Maruti Suzuki Victoris

किनसे होगा मुकाबला?

Maruti Suzuki Victoris Revealed भारतीय बाजार में पहले से मौजूद कई पॉपुलर SUVs को टक्कर देगी। इसमें शामिल हैं
1. Hyundai Creta
2. Kia Seltos
3. Honda Elevate
4. Toyota Urban Cruiser
5. MG Astor
6. Maruti Grand Vitara

नई Maruti Suzuki Victoris Revealed उन ग्राहकों के लिए है जो एक सेफ, स्टाइलिश और टेक्नोलॉजी से लैस SUV चाहते हैं। इसमें ADAS 2.0, हाइब्रिड इंजन ऑप्शन और इसमें प्रीमियम फीचर्स और 5 स्टार सेफ्टी मिलते हैं। ये कार मार्केट में आने के बाद सीधे तौर पर Creta और Seltos जैसी गाड़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी हैं।

ये भी पढ़ें