Maruti Alto K10 की कीमत घटेगी 40,000 तक, GST 2.0 में जानें Maruti कारों के नए रेट

भारत सरकार के नए GST 2.0 नियम लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में हलचल बढ़ गई है। कई कंपनियां जैसे Tata Motors, Mahindra और Toyota अपने वाहनों की कीमतों में कटौती कर ग्राहकों को राहत दे चुकी हैं। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Sunday, September 7, 2025

Maruti Alto K10

भारत सरकार के नए GST 2.0 नियम लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में हलचल बढ़ गई है। कई कंपनियां जैसे Tata Motors, Mahindra और Toyota अपने वाहनों की कीमतों में कटौती कर ग्राहकों को राहत दे चुकी हैं। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki भी जल्द ही अपने मॉडल्स की कीमतें घटाकर लोगों को फायदा पहुंचा सकती है।

Maruti Alto K10 होगी 40 हजार रुपये तक सस्ती

Maruti Suzuki की सबसे लोकप्रिय एंट्री-लेवल कार Maruti Alto K10 की कीमत में लगभग 40,000 रुपये की कटौती हो सकती है। इसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये से घटकर लगभग 3 लाख 79 हजार रुपये रह जाएगी। यह एक बहुत बड़ा बदलाव है कार खरीदने वालों के लिए, कार खरीदने वालों के लिए ये बड़ी खुशखबरी साबित होगा।

Wagon-R, Celerio और S-Presso पर भी फायदा

छोटी कारों की लिस्ट में शामिल Wagon-R, Celerio और S-Presso पर 38,000 रुपये से 57,000 रुपये तक की कीमत घटने की संभावना है।

Swift, Baleno और Dzire की कीमतों में कमी

पॉपुलर कॉम्पैक्ट मॉडल्स जैसे Maruti Swift, Baleno, Dzire और Fronx की कीमतों में 58,000 से 68,000 रुपये तक की राहत मिल सकती है।

Maruti Alto K10

SUV और MPV सेगमेंट में बड़ी कटौती

यूटिलिटी सेगमेंट में Maruti Brezza और Ertiga पर 41,000 से 78,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। वहीं प्रीमियम MPV Maruti Invicto की कीमतों में सबसे ज्यादा यानी लगभग 2 लाख 25 हजार रुपये की कटौती हो सकती है।

ये भी पढ़ें