Mahika Sharma इन दिनों सुर्खियों में हैं, वजह है उनका नाम टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से जुड़ना। सोशल मीडिया पर चर्चा तेज़ है और फैन्स जानना चाह रहे हैं कि आखिर माहिका शर्मा कौन हैं और उनका करियर कैसा रहा है। हालांकि इस बारे में अभी तक न तो माहिका और न ही हार्दिक ने कोई आधिकारिक बयान दिया है, लेकिन खबरों ने उन्हें लाइमलाइट में ला दिया है।
मॉडलिंग से फिल्मों तक ,विवेक ओबेरॉय संग काम ने बदली माहिका शर्मा की किस्मत
माहिका शर्मा का करियर मॉडलिंग से शुरू हुआ । उन्होंने कई ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा लिया और अपनी खूबसूरती के साथ आत्मविश्वास से लोगों का ध्यान खींचा । यही वजह रही कि जल्द ही उन्होंने टीवी और फिल्मों में एंट्री कर ली । उनके करियर का अहम मोड़ रहा जब उन्होंने अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साथ काम किया । यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि साबित हुई और इंडस्ट्री में उन्हें गंभीरता से देखा जाने लगा । इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज़ और अन्य प्रोजेक्ट्स में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है ।
MahikaSharma की एक्टिव सोशल मीडिया मौजूदगी और अफवाहों का बाज़ार
माहिका शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं । वह अपनी राय खुलकर रखती हैं और अकसर अपनी पोस्ट्स और तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं । उनकी यही बिंदास छवि उन्हें बाकी से अलग बनाती है ।हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा का नाम जुड़ने से यह कहानी और दिलचस्प हो गई है। हार्दिक पहले से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहते हैं और अब माहिका का जिक्र होने से यह चर्चा और बढ़ गई है। हालांकि यह रिश्ता सिर्फ अफवाह है या हकीकत, इसकी पुष्टि समय ही करेगा।
हार्दिक पांड्या संग नाम से माहिका शर्मा फिर सुर्खियों मे
फिलहाल, Mahika Sharma एक आत्मनिर्भर और ग्लैमरस शख्सियत हैं, जिन्होंने मॉडलिंग से लेकर एक्टिंग तक अपनी पहचान बनाई है। उनका नाम हार्दिक पांड्या से जुड़ने के बाद फिर से वह सुर्खियों में हैं और फैन्स के बीच जिज्ञासा का विषय बनी हुई हैं।