Mahesh Narayanan की Patriot ने मचाया धमाल, Mohanlal–Mammootty की सबसे बड़ी फिल्म

मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक Mahesh Narayanan की अगली फिल्म Patriot ने टीज़र लॉन्च के साथ ही दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मचा दी है। फिल्म में पहली बार मलयालम के दो दिग्गज सितारे मोहनलाल और ममूटी एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म में इनके

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Friday, October 3, 2025

Mahesh Narayanan

मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक Mahesh Narayanan की अगली फिल्म Patriot ने टीज़र लॉन्च के साथ ही दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मचा दी है। फिल्म में पहली बार मलयालम के दो दिग्गज सितारे मोहनलाल और ममूटी एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म में इनके अलावा नयनतारा फहाद फाज़िल, कुंचाको बोबन और रेवती जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आएंगे।

टीज़र में एक्शन और जासूसी का जोर

टीज़र में मोहनलाल को एक सेना के जनरल की भूमिका में और ममूटी को एक रहस्यमयी किरदार में दिखाया गया है। दोनों अभिनेताओं के बीच की टकराव वाली झलकियां दर्शकों को रोमांचित कर रही हैं। देशभक्ति, जासूसी और हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरपूर यह फिल्म एक बड़े पर्दे पर देखने लायक अनुभव बनने वाली है।
Mahesh Narayanan

OTT पर छाए Mahesh Narayanan के पुराने हिट्स

महेश नारायणन की कुछ बेहतरीन पुरानी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती हैं। इनमें Take Off, C U Soon, Malik और Ariyippu जैसी फिल्मों ने अपनी अनूठी कहानी और निर्देशन के जरिए आलोचकों और दर्शकों का दिल जीता है। उनकी फिल्मों में हमेशा सामाजिक संदर्भ, तकनीकी उत्कृष्टता और मानवीय भावनाओं की गहराई देखने को मिलती है।
Mahesh Narayanan

सलमान खान के साथ नई फिल्म की अटकलें

इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि महेश नारायणन जल्द ही बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान के साथ एक स्पाई थ्रिलर पर काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें