The Vocal Bharat

लावा कंपनी अपनी सबसे सस्ता फोन जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है ये फोन 5G फोन होगी इसका स्क्रीन कर्व्ड और डुअल रियल कैमरा के साथ आएगी इस फोन का नाम Lava Blaze X 5G होगी इस फोन के अंदर 64MP के डुअल कैमरा होगा इसकी सेल Amazon पर उपलब्ध होगी तो चलिए जानते है इस फोन के अंदर के कुछ खास फीचर्स

Photo credit by. digit

लावा ने एक कम कीमत वाली 5G मोबाइल Lava Blaze X को भारत में जल्द ही लॉन्च करेगी ये मोबाइल 10 दिन बाद भारत में उपलब्ध हो जाएगी तो आइये देखते है कब तक लॉन्च होगी

 ये मोबाइल कब तक होगी भारत में लॉन्च

Lava Blaze X 5G मोबाइल आपको बता दे कि ये फोन 10 जुलाई तक भारत में लॉन्च हो जाएगी लावा की ये मोबाइल एमाजाॅन पर प्राइम डे सेल मे उपलब्ध रहेगा , प्राइम डे सेल 20 जुलाई से 21 जुलाई तक रहेगी क्या क्या खास है इस मोबाइल में लावा कंपनी ने इस मोबाइल की फोटो शेयर कर दिया है इसके कैमरा मॉड्यूल के ऊपर स्पेक्स लिखा हुआ दिख रहा है इस मोबाइल में 64MP का प्राइम डुअल कैमरा दिया गया है इस मोबाइल के अंदर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल भी दिया गया है लावा कंपनी की यह मोबाइल Lava Blaze X 5G कम बजट में अच्छी स्मार्टफोन साबित हो सकती है