कुशीनगर (KUSHINAGAR NEWS) के कसया गांव में रविवार सुबह ऐसा हादसा हुआ, जिस हादसे ने पूरे पुलिस विभाग को हिला दिया। यहां तैनात एक कांस्टेबल पति जब अपने ही घर एकाएक लौटा तो उसने अपनी सिपाही पत्नी को एक अन्य पुलिसकर्मी प्रेमी के साथ कमरे में संदिग्ध हालात में देख लिया।
मोहल्ले में मच गया हंगामा
पत्नी को रंगे हाथ देखकर पति ने तुरंत दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और जोर-जोर से शोर मचाने लगा। पत्नी ने भी अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पूरे मोहल्ले में मामला चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
KUSHINAGAR NEWS, प्रेमी कमरे में छिपा मिला
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्नी दरवाजा खोलने से कतरा रही थी। काफी समझाने-बुझाने के बाद दरवाजा खोला गया, लेकिन पत्नी उस समय वर्दी पहने खड़ी थी। वहीं उसका प्रेमी पास के दूसरे कमरे में छिपा मिला। ताला तोड़ने के बाद जब वह बाहर आया तो कांस्टेबल पति भड़क उठा और झगड़े की नौबत बन गई।
थाने पहुंचा विवाद
मामले के बढ़ने पर पुलिस तीनों को थाने ले आई। वहां कांस्टेबल पति ने लिखित शिकायत दी और आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ड्यूटी के समय उसका फायदा उठाकर अक्सर प्रेमी को घर बुलाती है। उसने यह भी कहा कि उसे अपनी जान का खतरा है।
जांच में जुटी पुलिस
कसया थाने के प्रभारी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि यह मामला पति-पत्नी से जुड़ा हुआ विवाद है। पुलिस जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। यह घटना फिलहाल KUSHINAGAR NEWS की सबसे बड़ी सुर्खियों में बनी हुई है।
RESOURCE BY. Etv Bharat