DELHI NEWS, दिल्ली के हार पर कुमार विश्वास ने केजरीवाल की उड़ाया मजाक, भड़े मंच पर दुर्योधन से किया तुलना

DELHI NEWS

DELHI NEWS: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे हाल में ही आई जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हाल मिली | कुल 70 सीटों में सिर्फ 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी सिमट कर रह गयी जबकि 48 सीटों के साथ बीजेपी एक शानदार जीत हासिल किया वही कॉंग्रेस की बात करें तो कॉंग्रेस को एक भी सीट पर कामयाबी नहीं मिली कॉंग्रेस पिछली दफह की तरह शुन्य पर सिमट कर रह गयी

DELHI NEWS
PHOTO CREDIT BBC

डॉ कुमार विश्वास ने दी प्रतिक्रिया
आम आदमी पार्टी के 22 सीटों पर सिमटने के बाद मशहूर हिन्दी कवि डॉ कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी डॉ कुमार विश्वास ने महाभारत का जिक्र करते हुए और केजरीवाल के नाम लिए बगैर उनकी तुलना दुर्योधन से कर दी है उन्होंने कहा कि जिसने अपने मित्र से छल किया हो उनका सर्वनाश होना तो निश्चित है इसी के साथ लगे हाथ उन्होंने शीशमहल कांड का भी जिक्र कर दिया.

कुमार विश्वास झारखंड में हो रहे कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुँचे थे वही उन्होंने दिल्ली में हुई विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर मज़ाक उड़ाते हुए कहा लोग मुझे कहते है की महाभारत क्यूँ पढ़नी चाहिए? तब में कहता हूं क्युकी जीवन को दिशा मिलेगी मैंने पढ़ी थी तभी मुझे दिशा मिली. कुमार विश्वास पूरे टाइम बगैर केजरीवाल के नाम लिए उनकी मज़ाक बनाते रहे कुमार ने कहा अगर मित्र दुर्योधन निकल जाए तो कर्ण की भाँति रथ पर बैठे मत रहो वहां से नीचे उतरना सही होगा क्युकी उसकी सर्वनाश तो निश्चित ही होगी

कुमार ने स्वाती के लिए कहीं ये बातें
कुमार विश्वास ने स्वाती मालिवाल के साथ हुई मार-पीट को भी सबके सामने रखते हुए कहा जिन लोगों ने अपने शीशमहल के अंदर बुलाकर एक बच्ची का अपमान किया, अपने सचिवों से पिटवाया ऐसे कुल का सर्वनाश होना तो निश्चित है कुमार विश्वास ने अपने पूरे कवि सम्मेलन में अपने कविताओं के द्वारा कॉंग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर कटाक्ष किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *