Kubra Sait का साहसी खुलासा: One Night Stand, Abortion और Motherhood पर बड़ा फैसला

मनोरंजन जगत में अपनी बेबाक सोच और दमदार अदाकारी के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने हाल ही में अपनी ज़िंदगी का एक बेहद निजी और संवेदनशील किस्सा साझा किया है । वन नाइट स्टैंड और प्रेग्नेंसी का सच अक्सर पर्दे पर खुले

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Thursday, September 11, 2025

Kubra Sait

मनोरंजन जगत में अपनी बेबाक सोच और दमदार अदाकारी के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने हाल ही में अपनी ज़िंदगी का एक बेहद निजी और संवेदनशील किस्सा साझा किया है ।

वन नाइट स्टैंड और प्रेग्नेंसी का सच

अक्सर पर्दे पर खुले विचारों वाली भूमिकाओं में नज़र आने वाली कुब्रा ने इस बार अपनी असल ज़िंदगी का ऐसा राज खोला , जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया । उन्होंने बताया कि एक वन नाइट स्टैंड के बाद वे अचानक प्रेग्नेंट हो गई थीं , और तब सिर्फ़ 30 साल की उम्र में उन्होंने अबॉर्शन कराने का फैसला लिया ।

किताब में दर्ज अनुभव

कुब्रा ने अपनी किताब “Open Book Not Quite a Memoir” में इस अनुभव को विस्तार से लिखा है । उन्होंने साफ़ कहा कि यह उनके लिए बेहद कठिन दौर था । उस समय वे मानसिक रूप से बिल्कुल तैयार नहीं थीं कि बच्चे को जन्म दें ।

Kubra Sait

 

समाज का दबाव और उनका फैसला

समाज में महिलाओं से अक्सर उम्मीद की जाती है कि शादी समय पर हो , और फिर एक निश्चित उम्र में बच्चे पैदा हों । लेकिन Kubra Sait ने इस दबाव को दरकिनार करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी परिस्थितियों को देखते हुए खुद के लिए सही फैसला लिया ।

अबॉर्शन का कठिन समय

उन्होंने बताया कि गर्भवती होने के बाद शुरू-शुरू में वे बेहद कमजोर महसूस कर रही थीं । उनके अंदर इतनी ताकत नहीं थी कि इस परिस्थिति को आगे बढ़ा सकें । इसीलिए उन्होंने चुपचाप और अकेले जाकर अबॉर्शन कराया , किसी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी ।

डर और असमंजस

कुब्रा के मुताबिक , यह फैसला आसान नहीं था । उस वक्त उन्हें डर लग रहा था कि कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाए । यहां तक कि उनके मन में यह ख्याल भी आया कि अगर इस प्रक्रिया में उनकी जान चली गई तो क्या होगा ?

खालीपन और आत्मसम्मान

कुब्रा कहती हैं कि अबॉर्शन के बाद उन्हें गहरी खालीपन और अकेलेपन का अहसास हुआ । लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने खुद को समझाया और महसूस किया कि यही उनके लिए सही रास्ता था । उनकी नज़र में यह कदम उनके आत्मसम्मान और आत्मनिर्णय की पहचान था ।

मां न बनने का फैसला

इस अनुभव के बाद कुब्रा ने तय कर लिया कि वे कभी मां नहीं बनेंगी । उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि बच्चे को जन्म देने का दबाव उन पर नहीं है । वे अपने करियर , अपनी आज़ादी और अपनी खुशी के साथ संतुष्ट हैं ।

Kubra Sait

निजी जिंदगी पर खुलकर बोलने का साहस

Kubra Sait का यह खुलासा इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि इंडस्ट्री में अक्सर कलाकार अपनी निजी ज़िंदगी को छिपाकर रखते हैं । लेकिन Kubra Sait ने जो हिम्मत दिखाई , वह न केवल उनके व्यक्तित्व को मजबूत बनाती है बल्कि समाज के सामने भी एक बड़ा संदेश रखती है ।

करियर की झलक

कुब्रा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी । बाद में वे फिल्मों और वेब सीरीज़ में नज़र आईं । उन्हें सबसे ज्यादा पहचान नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ में ‘कुकू’ के किरदार से मिली । इसके अलावा वे रेडी , सुल्तान , जवानी जानेमन , फर्ज़ी और कई वेब प्रोजेक्ट्स में भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं ।

प्रेरणादायक शख्सियत

आज Kubra Sait ने सिर्फ़ एक सफल अभिनेत्री हैं , बल्कि एक प्रेरणादायक शख्सियत भी बन चुकी हैं । उन्होंने यह साबित कर दिया कि निजी फैसले चाहे कितने भी कठिन क्यों न हों , इंसान को वही करना चाहिए जो उसकी परिस्थितियों और मानसिक स्थिति के अनुकूल हो । उनकी कहानी हमें यह सिखाती है कि जीवन के फैसले खुद के हाथों में होना ही सबसे बड़ी आज़ादी है ।

ये भी पढ़ें