Krrish 4 News: 2026 में धमाकेदार वापसी, ऋतिक रोशन लेंगे डायरेक्टर की कुर्सी

बॉलीवुड में जब भी सुपरहीरो फिल्मों की बात होती है तो सबसे पहले दर्शकों के जेहन में ‘क्रिश’ का नाम आता है । राकेश रोशन के निर्देशन और ऋतिक रोशन की दमदार एक्टिंग ने इस फ्रेंचाइजी को खास पहचान दिलाई है । krrish 4 का आया अपडेट

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Wednesday, September 10, 2025

Krrish 4

बॉलीवुड में जब भी सुपरहीरो फिल्मों की बात होती है तो सबसे पहले दर्शकों के जेहन में ‘क्रिश’ का नाम आता है । राकेश रोशन के निर्देशन और ऋतिक रोशन की दमदार एक्टिंग ने इस फ्रेंचाइजी को खास पहचान दिलाई है ।

krrish 4 का आया अपडेट

अब लंबे इंतजार के बाद ‘Krrish 4’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है । इस बार कहानी और भी रोमांचक होने के साथ तकनीकी स्तर पर बेहतरीन होगी । ख़ास बात तो यह है की इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर ऋतिक रोशन ख़ुद संभाल सकते है ।
इस खबर ने फैंस के बीच उत्सुकता और भी बढ़ा दी है । राकेश रोशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि ‘Krrish 4’ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है और पटकथा पर काफी काम हो चुका है । उन्होंने यह भी साफ किया कि फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक और विजुअल इफेक्ट्स से लैस किया जाएगा , ताकि दर्शकों को हॉलीवुड जैसी क्वालिटी का अनुभव मिले । राकेश रोशन ने कहा कि अब समय बदल गया है और ऑडियंस सुपरहीरो फिल्मों में नएपन की मांग कर रही है , इसलिए टीम कहानी से लेकर संगीत और एक्शन सीक्वेंस तक हर चीज पर बारीकी से काम कर रही है ।

Krrish 4

सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि निर्देशक की कुर्सी इस बार ऋतिक रोशन को सौंपी जा सकती है । हालांकि राकेश रोशन ने इस पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा , लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में बताया कि ऋतिक निर्देशन में भी गहरी रुचि रखते हैं और फिल्म के हर पहलू पर उनकी नजर रहती है । अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब ऋतिक कैमरे के पीछे की जिम्मेदारी भी उठाएंगे । ‘क्रिश’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2003 में ‘कोई… मिल गया’ से हुई थी । जादू नाम के एलियन और रोहित मेहरा की कहानी ने दर्शकों के दिल को छू लिया । इसके बाद 2006 में ‘क्रिश’ और 2013 में ‘क्रिश 3’ रिलीज हुईं , जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की । खासकर ‘क्रिश 3’ ने भारतीय सिनेमा में वीएफएक्स का स्तर ऊपर उठाया और इसे सुपरहीरो फिल्मों के लिए एक बड़ा मुकाम माना गया । ऐसे में ‘क्रिश 4’ से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं । राकेश रोशन ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग 2025 के मध्य तक शुरू हो सकती है और अगर सबकुछ तय योजना के अनुसार चला तो फिल्म 2026 में रिलीज होने की पूरी संभावना है । हालांकि , उन्होंने यह भी माना कि इतने बड़े पैमाने पर बनने वाली फिल्मों में समय लगता है , इसलिए टीम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहती । फिल्म की कहानी को लेकर अभी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है , लेकिन अंदरूनी सूत्रों के अनुसार ‘क्रिश 4’ में टाइम ट्रैवल और नए सुपरविलेन का कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा । यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म में ऋतिक रोशन डबल रोल में नजर आ सकते हैं , जिसमें एक किरदार सुपरहीरो क्रिश का होगा और दूसरा एक वैज्ञानिक या टाइम ट्रैवलर का । यह ट्विस्ट दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज साबित हो सकता है ।

राजेश रोशन संभालेंगे म्यूजिक

संगीत की बात करें तो हमेशा की तरह राजेश रोशन इस फिल्म का म्यूजिक संभालेंगे । ‘क्रिश’ सीरीज के गाने पहले भी लोगों के बीच लोकप्रिय रहे हैं और इस बार भी उम्मीद है कि फिल्म का संगीत कहानी के अनुरूप ही होगा । वहीं , एक्शन सीक्वेंस के लिए हॉलीवुड से खास टीम को जोड़ा जा सकता है , ताकि फिल्म को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके । दर्शकों की बेसब्री का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जैसे ही राकेश रोशन ने फिल्म को लेकर संकेत दिए , सोशल मीडिया पर ‘क्रिश 4’ ट्रेंड करने लगा । फैंस लगातार फिल्म की रिलीज डेट और इसके अपडेट्स पूछ रहे हैं ।

Krrish 4

krrish 4 भारतीय सिनेमा के नया बेंचमार्क

कई लोगों का मानना है कि ‘क्रिश 4’ भारतीय सिनेमा में सुपरहीरो फिल्मों के लिए नया बेंचमार्क साबित होगी । कुल मिलाकर , ‘Krrish 4’ को लेकर माहौल गर्म है और फैंस की उम्मीदें आसमान छू रही हैं । अगर ऋतिक रोशन निर्देशन की जिम्मेदारी उठाते हैं तो यह उनके करियर का नया अध्याय होगा और दर्शकों को भी एक अलग अनुभव मिलेगा । राकेश रोशन और ऋतिक रोशन की यह जोड़ी एक बार फिर भारतीय सिनेमा में इतिहास रचने को तैयार दिख रही है । अब देखना होगा कि ‘Krrish 4’ कब तक बड़े पर्दे पर आती है और क्या यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाती है ।

ये भी पढ़ें