गया में प्रशांत किशोर की सभा में बवाल, पुलिस ने किया हालात पर काबू

गया (Bihar News): गया के भूसंडा मैदान में गुरुवार को जन सुराज की सभा में कुछ लोगों द्वारा (Jan Suraj Rally In Gaya) अचानक बवाल मचाने की कोशिश किया गया। सभा शुरू होने से पहले कुछ युवक वहां पहुंचे और राजद (RJD) के झंडे लहराते हुए “तेजस्वी

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Friday, August 29, 2025

Jan Suraj Rally In Gaya

गया (Bihar News): गया के भूसंडा मैदान में गुरुवार को जन सुराज की सभा में कुछ लोगों द्वारा (Jan Suraj Rally In Gaya) अचानक बवाल मचाने की कोशिश किया गया। सभा शुरू होने से पहले कुछ युवक वहां पहुंचे और राजद (RJD) के झंडे लहराते हुए “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारे लगाने लगे। इसी दौरान जन सुराज के पोस्टर और बैनर फाड़ दिए गए। कुछ लोगों ने झंडों को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की। माहौल बिगड़ता देख पुलिस हरकत में आई और उपद्रव करने वालों को मैदान से बाहर कर दिया।

देर से पहुंचे प्रशांत किशोर

सभा का समय शाम 4 बजे तय था, लेकिन प्रशांत किशोर करीब ढाई घंटे की देरी से शाम 6 बजकर 20 मिनट पर मंच पर पहुंचे। इंतजार करती भीड़ में बेचैनी बढ़ रही थी, हालांकि पुलिस की मौजूदगी से स्थिति संभल गई और कार्यक्रम जारी रहा।

भाजपा, राजद और कांग्रेस पर हमला

मंच पर पहुंचने के बाद प्रशांत किशोर ने भाजपा (BJP), राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि “राजद के पास लालटेन है लेकिन तेल नहीं, केंद्र सरकार के पास युवा तो हैं पर रोजगार नहीं।” नीतीश सरकार पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जनता अब मंत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर खदेड़ रही है।

Jan Suraj Rally In Gaya
PHOTO – Etv Bharat

Jan Suraj Rally In Gaya, हंगामे पर प्रशांत किशोर का बयान

सभा में हुए बवाल (Jan Suraj Rally In Gaya) के बीच प्रशांत किशोर का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने साफ कहा कि वह किसी भी तरह के विरोध या हंगामे से डरने वाले नहीं हैं। उनका मकसद बिहार (Bihar Politics) की राजनीति में बदलाव लाना है। उन्होंने बेरोजगारी (Unemployment in Bihar) पर सवाल उठाते हुए युवाओं से अपील की कि वे अपने नेताओं से रोजगार पर जवाब मांगें।

पुलिस की सख्ती और राजद का पक्ष

मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, सभा स्थल पर अब स्थिति पूरी तरह शांत है। वहीं, राजद के स्थानीय नेताओं ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं का इसमें कोई हाथ नहीं है। उन्होंने पुलिस से असली उपद्रवियों की पहचान करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें

RESOURCE BY. Etv Bharat