iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple ने iPhone 8 Plus को किया ‘Vintage’, कई MacBook मॉडल हुए Obsolete

टेक दिग्गज Apple 9 सितंबर को अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ पेश करने वाला है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने पुराने प्रोडक्ट्स को लेकर बड़ा कदम उठाया है। Apple ने iPhone 8 Plus को अपनी Vintage List में शामिल कर दिया है। वहीं, कई MacBook

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Wednesday, September 3, 2025

iPhone 8 Plus

टेक दिग्गज Apple 9 सितंबर को अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ पेश करने वाला है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने पुराने प्रोडक्ट्स को लेकर बड़ा कदम उठाया है। Apple ने iPhone 8 Plus को अपनी Vintage List में शामिल कर दिया है। वहीं, कई MacBook मॉडल्स को Obsolete यानी पूरी तरह अप्रचलित घोषित कर दिया गया है।

iPhone 8 Plus का नया दर्जा

iPhone 8 Plus को पहली बार साल 2017 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद 2020 में iPhone SE (2nd Gen) आने के साथ ही इसकी बिक्री रोक दी गई थी। अब 7 साल पूरे होने के बाद कंपनी ने इसे Vintage कैटेगरी में डाल दिया है।
लेकिन iPhone 8 Plus को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है, मगर अब इसे पुराने मॉडल्स की लिस्ट में गिना जाएगा। इस फोन के यूज़र्स को कुछ बेसिक सर्विस और सपोर्ट मिलता रहेगा, लेकिन रिपेयरिंग जैसी सुविधाओं में दिक्कतें आ सकती हैं।

ये MacBook मॉडल हुए अप्रचलित

Apple ने साथ ही कुछ पुराने MacBook मॉडल्स को Obsolete की कैटेगरी में डाल दिया है। इसका सीधा अर्थ है कि इन डिवाइस के लिए अब कंपनी कोई आधिकारिक रिपेयर सर्विस उपलब्ध नहीं कराएगी।

इनमें शामिल मॉडल्स हैं
1. 11-inch MacBook Air (2015)
2. 13-inch MacBook Pro with 4 Thunderbolt 3 ports (2017)
3. 15-inch MacBook Pro (2017)
हालांकि, इनमें से कुछ यूनिट्स को बैटरी रिप्लेसमेंट का ऑप्शन मिल सकता है, लेकिन इसके लिए शर्त है कि उनकी आखिरी बिक्री 10 साल के भीतर हुई हो।

iPhone 17 सीरीज़ पर नज़र

Apple अपनी अगली लॉन्चिंग इवेंट में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पेश कर सकता है। ऐसे में कंपनी का यह कदम साफ दिखाता है कि वह नए डिवाइस लाने के साथ-साथ पुराने मॉडलों को धीरे-धीरे “रिटायर” कर रही है।
iPhone यूजर्स के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है, वहीं iPhone 8 Plus और पुराने MacBook यूज़र्स को अब धीरे-धीरे सर्विस की काफी मुश्किलों का सामना करना होगा।

ये भी पढ़ें