Indian Army Agniveer Result 2025: कब आएगा रिजल्ट? यहां जानें ताजा अपडेट और डायरेक्ट लिंक

भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। इंडियन आर्मी द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती (Agniveer Result 2025) 2025 की लिखित परीक्षा का परिणाम जल्द ही इस आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Sunday, July 20, 2025

भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। इंडियन आर्मी द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती (Agniveer Result 2025) 2025 की लिखित परीक्षा का परिणाम जल्द ही इस आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना स्कोरकार्ड इस वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद देख पाएंगे।

अग्निवीर परीक्षा कब हुई थी?

भारतीय सेना ने अग्निवीर पदों पर भर्ती के लिए 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन मोड में लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। अब परीक्षा समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर रिजल्ट 2025 कभी भी जारी किया जा सकता है।

अग्निवीर परीक्षा का पैटर्न कैसा था?

सेना की ओर से आयोजित अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, उर्दू, गुजराती, उड़िया, मराठी और असमिया शामिल थीं। परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन (MCQ आधारित) थी, जहां उम्मीदवारों को बहुविकल्पीय सवालों का जवाब तय समय के भीतर देना था।

फिजिकल टेस्ट कब होगा?

लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अब अगस्त 2025 में होने वाले फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में पास होने के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट भी होगा। इन सभी प्रक्रियाओं को पास करने के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

Agniveer Result 2025

Agniveer Result 2025 ऐसे करें चेक

• सबसे पहले इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
• आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर Agniveer Result 2025 का लिंक उपलब्ध है लिंक पर क्लिक करें।
• आप अपने रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
• ID पासवर्ड सबमिट करते ही आपको आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
• आप अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट निकलवा कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

अग्निवीर पद पर कितनी मिलती है सैलरी?

आपको बता दें भारतीय सेना में अगर आप अग्निवीर के तौर पर शामिल होते हैं तो आपको शुरू में 30,000 रुपये प्रतिमाह से अधिक सैलरी मिलती है। मगर हर साल देश की सेवा के दौरान वेतन में वृद्धि की जाती है। कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें एकमुश्त सेवा निधि पैकेज भी दिया जाता है।
डायरेक्ट लिंक joinindianarmy.nic.in

 

ये भी पढ़ें