India vs Oman Asia Cup 2025: ओमान पर जीत के साथ भारत ने सुपर फोर में किया प्रवेश, अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास

India vs Oman Asia Cup 2025 Match: अबू धाबी के Sheikh Zayed Stadium में खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के 12वें मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रन से हराकर सुपर फोर में धमाकेदार एंट्री कर ली। इस जीत के साथ Team India

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Saturday, September 20, 2025

India vs Oman Asia Cup 2025

India vs Oman Asia Cup 2025 Match: अबू धाबी के Sheikh Zayed Stadium में खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के 12वें मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रन से हराकर सुपर फोर में धमाकेदार एंट्री कर ली। इस जीत के साथ Team India ग्रुप स्टेज में अपराजित रही और अब अगला हाई-वोल्टेज मुकाबला India vs Pakistan Super Four Clash in Dubai में होगा।

परफॉर्मेंस ने उठाए सवाल

हालांकि India vs Oman Match Result में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, लेकिन ओमान की कड़ी चुनौती ने भारत की रणनीति और बल्लेबाजी क्रम पर सवाल खड़े कर दिए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। Sanju Samson Fifty टीम के लिए अहम रही, जबकि Surya kumar Yadav Flop Show एक बार फिर निराश कर गया।

India vs Oman Asia Cup 2025

ओमान का जुझारूपन

ओमान की ओर से Aamir Kaleem और Aqib Ilyas Mirza Half-Century ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। दोनों की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद, ओमान की टीम 167/4 तक ही पहुंच पाई।

अर्शदीप सिंह का ऐतिहासिक कारनामा

भारत के लिए सबसे बड़ी खुशी का पल रहा Arshdeep Singh 100 T20I Wickets Record। अर्शदीप, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। यह माइलस्टोन उन्होंने अपने पहले ही Asia Cup 2025 match में हासिल किया।

India vs Oman Asia Cup 2025

गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार की जरूरत

हालांकि भारत ने India vs Oman Asia Cup 2025 मुकाबला जीत लिया, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग ने कई कमजोरियां उजागर कर दीं। सुपर फोर में जब टीम को Pakistan vs India Super Four Match 2025 खेलना है, तब तक इन पहलुओं पर तुरंत सुधार करना होगा।

India vs Oman Asia Cup 2025, रणनीतिक तैयारी आवश्यक

भारत का अगला मुकाबला Super Four Asia Cup 2025 India vs Pakistan Live in Dubai होगा। ऐसे में टीम इंडिया को रणनीतिक और मानसिक रूप से पूरी तैयारी करनी होगी।

ये भी पढ़ें